नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेले जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। सेंचुरियन में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसका खुलासा एक रिपोर्ट के जरिेए हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार को देखते हुए टिकटों की बिक्री नहीं की है। बीते कुछ हफ्तों से दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन और कोविड-19 के मामलों में इजाफा हुआ है।
कुछ प्रतिनिधियों को ही मिलेगी एंट्री
रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के लिए कुछ प्रतिनिधियों को मैदान पर जाने की अनुमति मिलेगी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 प्रतिबंध के चलते दो हजार लोगों को एकत्रित होने की छूट दी गई है।
जिसके चलते पहले खबर आई थी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज के दौरान दो हजार दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमित मिलेगी। इसके बाद कहा गया कि अगर ओमिक्रॉन के मालमों में कभी आई तो दर्शकों की संख्य़ा में इजाफा किया जाएगा।
दूसरे टेस्ट के भी नहीं बेचे गए टिकट
हालांकि, आयोजक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या अगले सप्ताह कोविड-19 संबंध में सरकारी नियमों में कोई बदलाव होता है। क्योंकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी टिकटों की बिक्री शुरू की ही।
दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहांसबर्ग के वांडर्स पर खेला जाएगा। क्योंकि वांडर्स स्टेडियम की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कृपया ध्यान दें, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वांडर्स स्टेडियम में आगामी टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved