• img-fluid

    Moto G50 स्‍मार्टफोन के लांच से पहले स्‍पेशिफिकेशन लीक, यह होगा खास

  • March 24, 2021

    इलेक्‍क्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने नये Moto G50 स्‍मार्टफोन को 25 मार्च को लाचं करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक से कूछ स्‍पेशिफिकेशन सामने आये हैं । इसके अलावा, यह फोन कथित रूप से TENAA लिस्टिंग में भी स्पॉट किया गया है। लीक रेंडर के अनुसार, यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। TENAA लिस्टिंग से फोन की बैटरी क्षमता, ऑपरेटिंग सिस्टम और डायमेंशन की जानकारी हासिल होती है। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया है कि Moto G50 स्मार्टफोन के साथ Moto G100 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा सकता है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा!



    Dealntech की रिपोर्ट में साझा रेंडर्स के अनुसार, Moto G50 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन के कैमरा मॉड्यूल पर “48MP QUAD PIXEL” लिखा हुआ है और इसके साथ LED फ्लैश भी मौजूद है। Motorola फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, जो कि फोन के पिछले हिस्से पर स्थित Moto लोगो में दिया जा सकता है। रेंडर में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच स्टाइल भी देखा जा सकता है। साथ ही रेंडर में फोन का ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन दिखा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन Moto G100 के साथ 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

    इसमें आगे बताया गया है कि Moto G50 फोन का ग्रे कलर वेरिएंट मॉडल नंबर XT2137 के साथ स्पैनिश रिटेलर वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके माध्यम से इस फोन की यूरोपियन कीमत सामने आई है। वहां फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत EUR 229.17 (लगभग 19,700 रुपये) हो सकती है।

    इस मॉडल नंबर के साथ एक स्मार्टफोन TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट देखा गया है। डिवाइस का मॉडल नंबर XT2137-2 है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह Moto G50 का ही एक वेरिएंट होगा। तस्वीरों में दिखता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा, लिस्टिंग में 5,000 एमएएच बैटरी के साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की जानकारी मिलती है। बताया गया है कि फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आएगा। वहीं, फोन का डायमेंशन 164.95×74.93×8.95mm होगा।

    Moto G50 फोन मॉडल नंबर XT2137-2 के साथ गीकबेंच पर भी लिस्ट हो चुका है। Dealntech की पुरानी रिपोर्ट की मानें, तो यह TUV Rheinland Japan certification डेटाबेस पर भी स्पॉट किया जा चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा, जिसमें 6 जीबी रैम मिलेगी। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। TUV Rheinland Japan certification के अनुसार, फोन में 4,850 एमएएच की बैटरी दी गई थी, जिसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट स्थित था।

    Share:

    TECNO ने भारत में तीन Audio device किये पेश, जानें कीमत व फीचर्स

    Wed Mar 24 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Tecno ने अपने लेटेस्ट व दमदार वायर्ड व वायरलेस ईयरफोन्स को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने तीन इयरफोन्‍स भारत में पेश कियें हैं जिसमें एक ट्रू वायरलेस TECNO EarBuds 1 (TWS) और दो वायर्ड ईयरफोन्स शामिल है, जिनके नाम है Hot Beats J2 और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved