img-fluid

माघ पूर्णिमा पर बना खास योग, जरूर करें स्नान-दान, दूर होंगे सारे दुख-दर्द

February 16, 2022

नई दिल्‍ली। आज यानी कि 16 फरवरी 2022, बुधवार को माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) है. इसे साल की सारी पूर्णिमा में महत्‍वपूर्ण दर्जा प्राप्‍त है. माघ पूर्णिमा के दिन स्‍नान-दान (bath donation) करने का बहुत महत्‍व है। ऐसा करना जीवन से सारे दुख और परेशानियों (sorrows and troubles) को दूर कर देता है. पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. इसलिए इस दिन भगवान विष्‍णु की पूजा (Worship of Lord Vishnu) की जाती है. साथ ही साथ मां लक्ष्‍मी की पूजा करना भी बहुत शुभ होता है. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और धन देती हैं. लिहाजा इस दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की साथ में पूजा करना जीवन में अपार सुख-समृद्धि लाता है।


बहुत खास है यह माघ पूर्णिमा
इस साल माघ पूर्णिमा पर शोभन योग बन रहा है। यह योग माघ पूर्णिमा की रात 08:44 मिनट तक रहेगा. इस योग में मांगलिक और शुभ कार्य करना अच्‍छा होता है. साथ ही इस दौरान दान जैसे पुण्‍य कार्य भी अवश्‍य करना चाहिए. माघ पूर्णिमा के इस महत्‍व को देखते ही लोग प्रयागराज में संगम के तट पर पूरे माघ महीने में कल्‍पवास करते हैं. वे साधुओं की तरह जीवन जीते हैं, जैसे जमीन पर सोना, सादा भोजन करना और पूरे समय भगवान की भक्ति में लीन रहना।

आज जरूर करें इन चीजों का दान
मान्‍यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्‍णु गंगा में वास करते हैं. इसलिए आज के दिन गंगा स्‍नान किया जाता है. ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. घर में गंगाजल मिले पानी से स्‍नान करने से भी पूरा फल मिलता है. इसके अलावा माघ पूर्णिमा के दिन तिल, गर्म कपड़े और कंबल का दान करने से नर्क से मुक्ति मिलती है. इसलिए आज के दिन गरीबों को दान जरूर करें।

Share:

IND vs WI: पहला टी-20 मुकाबला आज, विश्व कप पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें, ये हो सकती है प्लेइंग-11

Wed Feb 16 , 2022
कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से कोलकाता में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ये तीनों मैच ईडन गार्डन्स में ही खेले जाएंगे। युवा प्रतिभाओं की मौजूदगी वाली भारतीय टीम आठ महीने बाद होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले सही प्लेइंग-11 तैयार करने के इरादे से मैदान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved