हिसार । हरियाणा के हिसार से तिरुपति बालाजी तक (From Hisar Haryana to Tirupati Balaji) विशेष साप्ताहिक ट्रेन सेवा (Special Weekly Train service) 1 मार्च से शुरू होगी (Will start from March 1) । यह ट्रेन कोटा और जयपुर से होते हुए तिरुपति पहुंचेगी, जिससे राजस्थान के श्रद्धालु दक्षिण भारत के इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
ट्रेन हर शनिवार को दोपहर 2:10 बजे हिसार से रवाना होगी और रात 1 बजे (रविवार) कोटा पहुंचेगी। कोटा से यह रविवार दोपहर 1:10 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 9:15 बजे तिरुपति पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन सोमवार रात 11:45 बजे तिरुपति से रवाना होकर बुधवार सुबह 10:50 बजे कोटा पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद हिसार के लिए रवाना होगी।
हिसार से तिरुपति तक 2491 किलोमीटर का सफर यह ट्रेन 43 घंटे 5 मिनट में तय करेगी। वापसी यात्रा 2498 किलोमीटर होगी, जिसे 46 घंटे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा। ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच उपलब्ध हैं। 1 मार्च से बुकिंग शुरू हो चुकी है, और फिलहाल सभी श्रेणियों में कंफर्म टिकट उपलब्ध हैं।
यह ट्रेन कोटा और जयपुर के अलावा नागपुर, भोपाल, वारंगल और विजयवाड़ा सहित 30 से अधिक स्टेशनों पर रुकेगी। राजस्थान के स्टेशनों में सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, डहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, और रामगंजमंडी शामिल हैं।
यह ट्रेन न केवल राजस्थान बल्कि पड़ोसी राज्यों के यात्रियों के लिए भी तिरुपति बालाजी के दर्शन को सुलभ बनाएगी। इस सीधी और सुविधाजनक सेवा से न केवल समय की बचत होगी बल्कि श्रद्धालुओं को एक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए तैयार श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन सेवा किसी सौगात से कम नहीं। जल्दी बुकिंग कर यह यात्रा सुनिश्चित करें और तिरुपति बालाजी के दर्शन का लाभ उठाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved