img-fluid

हेलीपेड व एयरपोर्ट पर रखेंगे विशेष निगाह, नकदी की धरपकड़ के चलते कारोबारियों के साथ अन्य लेन-देन करने वाले आ गए संकट में

October 13, 2023

  • त्योहार के कारण भी 2-4 लाख साथ लेकर चलना इंदौर जैसे व्यवसायिक क्षेत्र में भी हुई मुसिबत

इंदौर (Indore)। चुनावी आचार संहिता के चलते एक दर्जन से अधिक चैक पोस्ट पुलिस प्रशासन, आरटीओ ने बनाए हैं, जहां पर वाहनों की जांच की जा रही है। कल रात ही देपालपुर और सांवेर विधानसभा क्षेत्रों में 30 लाख रुपए की नकद राशि जब्त की गई। हालांकि इनमें कारोबारी और अन्य लेन-देन के लिए राशि ले जा रहे लोग ही चपेट में आए। त्योहार के कारण इंदौर जैसे व्यवसायिक शहर में दो-चार लाख रुपए लेकर निकलना मामूली बात है। दूसरी तरफ राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा लाखों-करोड़ों चुनाव में बहा दिए जाते हैं और इधर से उधर भी कर देते हैं और आयोग से लेकर अफसरों को भनक नहीं पड़ती। हालांकि इस तरह की चैकिंग में कई बार राजनीतिक दलों से जुड़ी नकदी और सामग्री भी जब्त होती है।

इंदौर रियल इस्टेट के साथ-साथ अन्य कारोबार का भी बड़ा गढ़ है, जहां करोड़ों रुपए का लेन-देन रोजाना होता है और लाखों रुपए की नकदी भी इधर से उधर पहुंचाई जाती है। मगर अभी धरपकड़ और जांच-पड़ताल के चलते कारोबारी और अन्य लेन-देन के लिए दो-चार लाख रुपए भी नकद लेकर चलने वाले मुसीबत में आ गए हैं। कल ही गौतमपुरा-उज्जैन रोड पर बहिरामपुर जांच नाके पर 18 लाख 55 हजार नकद जब्त किए। एसडीएम रवि वर्मा और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। वहीं सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिमली फाटे में स्टेटिक टीम द्वारा 12 लाख रुपए नकद बरामत किए। एसडीएम सांवेर गोपाल वर्मा के मुताबिक आयकर विभाग को इसकी सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ कल आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादु और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समीक्षा बैठक में इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलीपेड, एयरपोर्ट पर भी विशेष निगाह रखी जाए और चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री रोकथाम के लिए जिले के भीतर सीमा और राज्य के बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की सख्ती से जांच की जाए। शराब के अवैध निर्माण और परिवहन पर भी सख्ती रहे। फ्लाइंग स्क्वॉट, एसएसटी द्वारा मुस्तैदी से काम किया जाए। दूसरी तरफ कारोबारियों का कहना है कि इस तरह जांच और धरपकड़ होगी तो अभी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर भी खासी परेशानी उठाना पड़ेगी।


24 ही घंटे सक्रिय रहेगा राज्य स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ

मध्यप्रदेश में 9 अक्टूबर से विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। विधानसभा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज संबंधी मामलों, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रिंट मीडिया में प्रकाशित एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल में प्रसारित खबरों की 24 घंटे सतत् मॉनिटरिंग/रिकॉर्डिंग की जा रही है। राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ, राज्य नोडल अधिकारी, आयुक्त जनसम्पर्क मनीष सिंह के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है। न्यूज मॉनिटरिंग एवं पेड न्यूज के मामलों सहित अन्य सभी कार्यों के लिये अपर संचालक डॉ. एच.एल. चौधरी को मुख्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, निर्वाचन सदन, अरेरा हिल्स, भोपाल में राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ (स्टेट लेवल एमसीएमसी सेल) कार्य कर रहा है। इस प्रकोष्ठ में जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम तीन पारियों में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों की सतत् निगरानी कर रही है।

Share:

महादेव ऐप केस: आरोपी सौरभ चंद्राकर का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के भाई के साथ गठजोड़

Fri Oct 13 , 2023
नई दिल्ली: महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App Case) मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. इस मामले का प्रमुख आरोपी सौरभ चंद्राकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम इब्राहिम के साथ मिलकर पाकिस्तान में एक सट्टेबाजी ऐप खोलने की तैयारी में था. सौरभ चंद्राकर का कनेक्शन सीधे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved