img-fluid

स्वतंत्रता दिवस पर कल शहरभर में विशेष सतर्कता

August 14, 2022

इंदौर। स्वतंत्रता दिवस पर कल शहरभर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।


शहर को जोडऩे वाली सीमाओं को आज रात से ही सील कर वहां आने-जाने वाले वाहनों, खासतौर पर बाहर से आने वाली गाडिय़ों की चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों पर भी बम निरोधक दस्ते तथा डॉग स्क्वॉड तैनात रहकर चेकिंग  करेंगे। खासतौर पर संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जाए। मोबाइल वैन से लगातार पेट्रोलिंग कराई जाएगी। आज रात शहर की सभी लॉजों, होटल, ढाबों, फार्म हाउस की चेकिंग की जाएगी और वहां ठहरे लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी। नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा। वहां भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। आज सुबह रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी के जवानों और वीडीएस दस्ते, डॉग स्क्वॉड के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने खजराना गणेश मंदिर, बड़ा गणपति, राजबाड़ा, हरसिद्धि मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, अन्नपूर्णा में भी बम निरोधक दस्ते के माध्यम से चैकिंग कर तलाशी अभियान चलाया गया।

Share:

बूस्टर डोज लगाकर घूमने निकले बुजुर्ग को चक्कर आए, गिरने से मौत

Sun Aug 14 , 2022
इंदौर। कोरोना का बूस्टर डोज लगाने के बाद शाम को घूमने निकले एक बुजुर्ग को चक्कर आए और वह गिर गए। बाद में उनकी मौत हो गई। हालांकि बुजुर्ग को पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था, जिसके चलते आंशका जताई जा रही है कि संभवत: अटैक आया होगा। पूरे मामले को लेकर लसूडिय़ा पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved