इंदौर। इंदौर (Indore) के नगर निगम (Nagar Nigam) ने रिमूवल गैंग (Removal Gang) के कर्मचारियों को सेना (Army) जैसी ड्रेस (Dress) बांटी है, ताकि काम के दौरान अनुशासन (Discipline) रहे, सभी एक रूपता में दिखाई दे और किसी प्रकार का विवाद ना हो। इस फैसले पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने कहा कि नगर पालिक निगम की जो रिमूवल गैंग के कर्मचारी है उन्हें एक विशेष प्रकार की ड्रेस दी है ताकि कर्मचारी अनुशासन में रहे, एक रूपता दिखाई दे और कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो लोगो को यह लगे कि यह रिमूवल गैंग है।
इसमें हम एक नई चीज़ कर रहे है कि टिम की यूनिफ़ॉर्म में रिमूवल गैंग की पट्टिका लगा दे ताकि उसका प्रभाव लोगो के बीच में रहे। जहां तक इस यूनिफ़ॉर्म को सेना की वर्दी से जोड़ने की बात है उस कलर की वर्दी पहनने की कोई मनाही नहीं है। अपराध यह है कि सेना की वर्दी कोई और पहने सेना के स्टार कोई और लगाए वो अपराध है। महापौर ने कहा कि यह अनुशासन के लिए किया गया अच्छा प्रयास है। रही बात कांग्रेस (Congress) कि तो वो निगम कर्मचारियों को पीली गैंग (Yellow Gang) कहती है, लेकिन उन्हें यह पता हो कि यह वो गैंग है। जिन्होंने इंदौर को स्वच्छता के शिखर पर सात बात पहुँचाया है और नंबर वन बनाया है।
निगम की रिमूवल गैंग को लेकर आई प्रतिक्रिया
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved