भोपाल। हबीबगंज से रीवा, अगरतला और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी। हबीबगंज-अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर 25 नवंबर से तक प्रत्येक बुधवार चलेगी। वहीं अगरतला-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार चलेगी। हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर तक व रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 10 व 17 नवंबर को चलेगी। हबीबगंज-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 11 से 23 नवंबर तक और पटना-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 12 से 24 नवंबर तक चलेगी। अभी हबीबगंज से रीवा के बीच एक ट्रेन नियमित रूप से चल रही है। दूसरी ट्रेन दीपावली के दौरान चलेगी। इसकी घोषणा सोमवार को की जा चुकी है। तीनों ट्रेनों को यात्रियों के बढ़ते दबाव के चलते चलाने का निर्णय लिया है। इसी सप्ताह भोपाल से खजुराहो महामना एक्सप्रेस, पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस चलेगी। इनके अलावा भी भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। इन ट्रेनों की संख्या दीपावली के पूर्व बढ़ जाएंगी।
नई ट्रेनों में बुकिंग चालू
रेलवे बोर्ड द्वारा बीते एक सप्ताह में जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, उनमें बुकिंग चालू हो गई है। ये ट्रेनें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन व नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर स्पेशल नंबरों के साथ उपलब्ध है। यहां से आसानी से ट्रेनों को बुक करा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved