• img-fluid

    हबीबगंज से रीवा, अगरतला और पटना के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

  • October 21, 2020

    • भोपाल-खजुराहो महामना व भोपाल से गुजरने वाली झेलम, पंजाब मेल भी जल्द चलेंगी

    भोपाल। हबीबगंज से रीवा, अगरतला और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी। हबीबगंज-अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर 25 नवंबर से तक प्रत्येक बुधवार चलेगी। वहीं अगरतला-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार चलेगी। हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर तक व रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 10 व 17 नवंबर को चलेगी। हबीबगंज-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 11 से 23 नवंबर तक और पटना-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 12 से 24 नवंबर तक चलेगी। अभी हबीबगंज से रीवा के बीच एक ट्रेन नियमित रूप से चल रही है। दूसरी ट्रेन दीपावली के दौरान चलेगी। इसकी घोषणा सोमवार को की जा चुकी है। तीनों ट्रेनों को यात्रियों के बढ़ते दबाव के चलते चलाने का निर्णय लिया है। इसी सप्ताह भोपाल से खजुराहो महामना एक्सप्रेस, पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस चलेगी। इनके अलावा भी भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। इन ट्रेनों की संख्या दीपावली के पूर्व बढ़ जाएंगी।

    • ट्रेन 02145 हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 11, 13, 15, 17, 19, 21 व 23 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन से शाम 4.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।
    • ट्रेन 02146 पटना- हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 12, 14, 16, 18, 20, 22 व 24 नवंबर को पटना स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
    • ट्रेन 01665 हबीबगंज-अगरतला पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर से 25 नवंबर तक 5 ट्रिप प्रति बुधवार को हबीबगंज स्टेशन से शाम 5.00 बजे चलकर तीसरे दिन शुक्रवार को रात 9.23 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी।
    • ट्रेन 01666 अगरतला-हबीबगंज पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रति शनिवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 2.00 बजे चलकर तीसरे दिन सोमवार को शाम 5.10 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
    • ट्रेन 02139 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 10 नवंबर से 17 नवंबर तक हबीबगंज स्टेशन से सुबह 07.30 बजे चलकर सुबह 07.43 बजे भोपाल और शाम 5 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
    • ट्रेन 02140 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 10 नवंबर व 17 नवंबर को रीवा से शाम सात बजे चलकर अगले दिन तड़के 04.10 बजे भोपाल तड़के 04.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

    नई ट्रेनों में बुकिंग चालू
    रेलवे बोर्ड द्वारा बीते एक सप्ताह में जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, उनमें बुकिंग चालू हो गई है। ये ट्रेनें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन व नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर स्पेशल नंबरों के साथ उपलब्ध है। यहां से आसानी से ट्रेनों को बुक करा सकते हैं।

    Share:

    नौ कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर लिया आशीर्वाद

    Wed Oct 21 , 2020
    संत नगर। बजरंग सेना समिति के सदस्यों ने मॉं काली मंदिर हलालपुर में मॉं काली जी की आरती कर नौ कन्याओं को चुनरी पहनाकर आशीर्वाद लिया। आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से रेलवे सघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी, भाजपा नेत्री मुस्कान हीरानंदानी बजरंग सेना समिति के अर्चक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved