जबलपुर। कोरोना की गति कम होने के साथ रेलवे जनता की यात्रा को सुगम बनाने, प्रवासी कामगारों की आवाजाही के लिए ट्रेनें उपलब्ध कराने और विभिन्न मूल गंतव्य क्लस्टरों में प्रतीक्षा सूची खत्म करने के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन बढ़ाने जा रहा है। कोविड से पहले, रोजाना औसतन लगभग 1768 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा था। 18जून तक, लगभग 983 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों का रोजाना परिचालन हो रहा है, जो कोविड से पहले के स्तर की तुलना में लगभग 56 प्रतिशत है। मांग और व्यावसायिक जरूरतों के आधार पर ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है। 1जून तक, लगभग 800 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें परिचालन में थीं। 18जून तक की अवधि के दौरान, क्षेत्रीय रेलवे को 660 अतिरिक्त मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी गई थी। शहरों के धीरे-धीरे अनलॉक होने के साथ रेलवे कामगारों को वापस लाने में सहायता कर रही है। पिछले 7 दिनों के दौरान, प्रवासी कामगारों और अन्य यात्रियों सहित लगभग 32.56 लाख यात्रियों ने लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों (110.2 प्रतिशत की औसत ऑक्युपैंसी के साथ के द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और मध्य प्रदेश जैसे क्षेत्रों से मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे क्षेत्रों के लिए यात्रा की है। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 02187 जबलपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीबरथ स्पेशल ट्रेन में 21 जून को 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और गाड़ी संख्या 01754 रीवा से इतवारी स्पेशल ट्रेन में 2 शयनयान श्रेणी एवं गाड़ी संख्या 09238 रीवा से राजकोट स्पेशल ट्रेन में 3 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved