img-fluid

इंदौर से वैष्णोदेवी के लिए शुरू होगी विशेष ट्रेन

  • April 09, 2025

    • सांसद ने मंत्री से की मांग, इस माह के अंत तक शुरू होने की संभावना

    इंदौर। इंदौर से जम्मू-कश्मीर और वैष्णोदेवी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन के लिए जल्द ही नई समर स्पेशल ट्रेन शुरू हो सकती है। इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव सहित रेलवे के आला अधिकारियों से मांग की थी। सांसद का कहना है कि जल्द ही इस ट्रेन की घोषणा हो सकती है और इसी माह के अंत तक ये ट्रेन शुरू हो सकती है।

    उल्लेखनीय है कि अभी इस मार्ग पर महू से कटरा के बीच मालवा एक्सप्रेस ही चलती है। इस ट्रेन में सालभर वेटिंग की स्थिति बनी रहती है। गर्मी की छुट्टियों में जम्मू-कश्मीर घूमने और माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या और बढ़ जाती है, जिसके कारण वेटिंग का आंकड़ा और बढ़ जाता है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।


    सांसद लालवानी ने बताया कि इसी बात को देखते हुए पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात करते हुए इंदौर से कटरा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग रखी थी, जिस पर मंत्री ने सहमति दी थी। उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों से हुई बातचीत के आधार पर यह ट्रेन इसी माह के अंत तक शुरू हो सकती है। इस ट्रेन के शुरू होने से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट कंफर्म होने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और यात्रा आसान हो सकेगी।

    अभी चल रही हंै तीन समर स्पेशल
    इंदौर से अभी तीन समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें एक पुणे, एक निजामुद्दीन और एक पटना के लिए है। ये सभी ट्रेनें नियमित न होकर सप्ताह में कुछ ही दिनों के लिए संचालित हो रही हैं। सांसद ने बताया कि वैष्णोदेवी के साथ ही इंदौर से दिल्ली और मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी अतिरिक्त ट्रेनों की मांग की गई है।

    Share:

    साढ़े 4 करोड़ का बाल आशीर्वाद मिला बच्चों को

    Wed Apr 9 , 2025
    फंड की कमी के चलते लंबे समय से अटकी पड़ी राशि बच्चों तक पहुंचाई 950 बच्चों तक पहुंचा पैसा, लेकिन 223 बच्चे नासमझी के चलते नहीं ले पाए इंदौर। लम्बे समय से घोषित होने के बावजूद बाल आशीर्वाद को तरस रहे हजारों बच्चों को शासन ने चार करोड़ 48 लाख से अधिक की राशि जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved