नई दिल्ली । दिल्ली से साबरमती तक (From Delhi to Sabarmati) क्रिकेट विश्व कप फाइनल के लिए (For Cricket World Cup Final) स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलेगी (Will Run) । गुजरात के अहमदाबाद में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल लिए अतिरिक्त भीड़ और आसमान छूती उड़ानों की कीमतों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने शनिवार को नई दिल्ली से साबरमती के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
उत्तर रेलवे की योजना के अनुसार, एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रविवार सुबह 7.15 बजे साबरमती पहुंचेंगी । इसी तरह ट्रेन सोमवार सुबह 2.30 बजे साबरमती से चलेगी और शाम 7.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल खेला जा रहा है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से उड़ानों की कीमतें आसमान छू रही हैं। सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन के साथ, रेलवे का लक्ष्य उन लोगों को बड़ी राहत देना है जो रविवार दोपहर को गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला विश्व कप फाइनल देखना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved