रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल, अभी तक इस रूट पर नहीं थी ट्रेन कनेक्टिविटी
इन्दौर। कोरोना का प्रभाव कम होते ही विंध्याचलवासी लंबे समय से दूसरी ट्रेनों की तरह इन्दौर-रीवा ट्रेन शुरू करने की मांग कर रहे थे। अब जाकर उनकी मांग पूरी हुई। रेलवे प्रशासन ने 6 दिसम्बर को Rewa से तो 7 दिसम्बर को Indore से इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है, जिसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।
कोरोना के पहले यह ट्रेन नियमित ट्रेन के रूप में संचालित की जाती थी, लेकिन अब इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इस ट्रेन को शुरू करने की मांग विंध्याचलवासियों के साथ-साथ लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और सांसद शंकर लालवानी ने भी की थी और रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था। इसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा इस ट्रेन को चलाया जा रहा है। यह ट्रेन रीवा से 6 दिसम्बर को प्रति मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी तो 7 दिसम्बर से महू और इन्दौर से प्रति सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी। रीवा से यह ट्रेन रात 11.15 बजे इन्दौर के लिए रवाना होगी और रात 12.10 बजे सतना पहुंचेगी। वहां से मैहर, कटनी, मुरवाड़ा, दमोह, सागर, खुरई, बीना, मंडी बामोरा, विदिशा, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, देवास होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2.30 बजे इन्दौर आएगी और यहां से 2.40 बजे रवाना होकर 3.25 बजे महू पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन महू से रात 8 बजे रवाना होगी और इन्दौर से 8.25 बजे रीवा के लिए रवाना हो जाएगी। पुराने रूट से ही यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 10.05 बजे सतना पहुंचेगी और फिर 11.35 बजे रीवा पहुंच जाएगी। पूरी टे्रन आरक्षित रहेगी और इसमें बिना आरक्षण के यात्रा नहीं हो सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved