• img-fluid

    28 नवम्बर से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • November 25, 2020


    रेलवे ने दी हरी झंडी, 18 घंटे 45 मिनट में करेगी 968 किलोमीटर की यात्रा
    इंदौर। अब इन्दौर से एक और ट्रेन के रूप में प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 28 नवम्बर से शुरू होगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन 18 घंटे 45 मिनट में 968 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन फतेहाबाद-उज्जैन रूट शुरू होने के बाद इस रूट से चलेगी, फिलहाल इसे देवास-उज्जैन रूट से ही चलाया जाएगा।
    कल देर शाम रेलवे ने इसका टाइम टेबल भी घोषित कर दिया है। यह ट्रेन 27 नवम्बर को प्रयागराज से रवाना होगी। प्रयागराज से यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी जो नैनी, शंकरगढ़, मणिकपुर, चित्रकूट धाम, बान्दा, महोबा, खजुराहो, एमसीएस छतरपुर, खडग़पुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, विदिशा, सांची, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन होते हुए दूसरे दिन सुबह 8.50 बजे इन्दौर पहुंचेगी और यहां से 9.45 बजे महू पहुंच जाएगी। इन्दौर से यह ट्रेन 28 नवम्बर से शुरू होगी और सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को सुबह 11.15 बजे महू से रवाना होकर 12 बजे इन्दौर आकर यहां से 12.10 रवाना होगी इसी रूट से दूसरे दिन सुबह 6 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी।

    Share:

    Zoo में अब अतिदुर्लभ काला तेंदुआ लाने के प्रयास

    Wed Nov 25 , 2020
    पूरे देश में सिर्फ दो ही तेंदुए (leopard) असम के गुवाहाटी में है… बदले में तीन से चार शेर देने को तैयार है ज़ू इन्दौर। प्राणी संग्रहालय में दो दिन पहले आस्ट्रिच लाए जाने के बाद अब अतिदुर्लभ काले तेंदुए (leopard) को गुवाहाटी से लाने की तैयारी चल रही है। इसके बदले इन्दौर ज़ू तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved