देशभर में विश्व कप क्रिकेट का रोमांच
शनिवार। हर गली हर चौराहे पर सिर्फ क्रिकेट की चर्चा हो रही है… कल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह और रोमांच का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए रेलवे ने भी 2 स्पेशल ट्रेन चलाई है, वहीं आज रात से ही कई बड़ी हस्तियों का अहमदाबाद पहुंचना शुरू हो जाएगा।
मैच देखनेे के लिए मुंबई से अहमदाबाद (Mumbai to Ahmedabad) की दो विशेष ट्रेनें जहां चलाई जा रही है, वहीं होटलों के साथ ही हवाई यात्रा की कीमत में जहां जबरदस्त उछाल आ गया है, वहीं इसके साथ ही विज्ञापन की दरों में भी भी भारी वृद्धि हो गई है। चैनलों पर कंपनियों को 10 सेकंड के विज्ञापन के 35 लाख से अधिक चुकाने पडेंगे। हाट स्टार के प्लेटफार्म पहले से ही लगभग 70 फीसदी विज्ञापन बुक हो चुके हैं।
जीत के लिए किन्नरों ने की आराधना
जीत के लिए जहां मंदिरों में विशेष पूज-अर्चना की जा रही है, वहीं प्रयागराज में किन्नरों ने भी पूजा का शंख बजाया। उधर पुरी में समुद्र के किनारे रेत आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने 56 फीट की वल्र्ड कप कीआकृति बनाई। मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री सहित कई मंत्री भी अहमदाबाद पहुंच रहे हैं, वहीं आस्ट्रेलियां के प्रधानमंत्री को भारत आने का आमंत्रण दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved