नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया है. पहले चर्चा थी कि इसकी शुरूआत नए संसद भवन (new parliament building) से की जाएगी लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि विशेष सत्र पुरानी संसद (old parliament) से शुरू होगा और बाद में इसे नए संसद भवन में शिफ्ट किया जाएगा.
एएनआई ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को पुराने भवन में शुरू होगा और बाद में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.” ये सत्र 18 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेगा. हालांकि इसका एजेंडा अभी तक तय नहीं किया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस संसदीय दल की चेयरमैन सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved