नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच नोंकझोंक देखने को मिल सकती है. मुख्यमंत्री अरविंद (Chief Minister Arvind Kejriwal) केजरीवाल इस सत्र में सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे.
बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि विपक्षी दल का उनकी सरकार को गिराने के लिए ‘ऑपरेशन लॉटस’ (‘Operation Lotus’) विफल हो गया है क्योंकि वह आप के किसी विधायक को नहीं तोड़ सकी.
वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल पर राजनीतिक प्रचार के लिए विधानसभा का इस्तेमाल करने तथा अपनी सरकार के शराब ‘घोटाले’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि बीजेपी के सभी आठ विधायकों को शुक्रवार को सदन से पूरे दिन की कार्यवाही के लिए मार्शलों के जरिए बाहर निकाल दिया गया था. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 62 और बीजेपी के आठ विधायक हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved