रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार यानि कल से प्रारंभ होने जा रहा है। इस सत्र में राज्य सरकार कृषि कानून पर संशोधन विधेयक लाकर उसे पारित करा सकती है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 27 एवं 28 अक्टूबर को आहूत किया गया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराले ने 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी थी। इस सत्र को बुलाने का विशेष कारण कृषि कानून पर संशोधन विधेयक प्रस्ताव है, जिसे भूपेश सरकार सदन में लाकर पारित कराएगी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के नये कृषि कानून को कांग्रेस ने किसानों के खिलाफ होना बताया है। जिसके चलते केन्द्र के नये कृषि कानून को राज्य में लागू नहीं कर किसानों के हित में नया संशोधन विधेयक लाने हेतु प्रस्ताव विधानसभा में लाने की तैयारी है। संभवत: मंगलवार से शुरू हो रहे विशेष सत्र में कांग्रेस सरकार इस प्रस्ताव को लाकर पारित कराएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved