आज का दिन बुधवार (Wednesday) है और धार्मिक मानयता के अनुसार इस दिन सभी के विघ्न दूर करने वाले भगवान श्री गणेश की पूजा (Worship) के लिए समर्पित है । अगर विधिवत उनकी पूजा की जाए, तो भगवान गणेश खुश होकर आपकी सभी दिक्कतों और मुश्किलों को हर लेते हैं। भगवान गणेश (Lord Ganesha) के भक्तों का ऐसा मानना है कि बुधवार के दिन अगर आप अपने घर में सफेद गणपति की स्थापना करें, तो आपके घर-परिवार पर आया संकट समाप्त हो जाता है।
पुराणों के अनुसार, भगवान गणेश को हरी चीजों से खास लगाव है, इसलिए जब कभी उनकी पूजा करें या उन्हें कुछ भी चढ़ाएं तो उसमें हरा रंग जरूर रखें। साथ ही आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय भी बताएंगे, जिन्हें बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के साथ करने से आपकी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
बुधवार को कर ले ये अचूक उपाय
1. बुधवार के दिन सुबह भगवान गणेश को दूर्वा 11 या 21 गांठे चढ़ाने से आपकी मनोकामनाएं(wishes) पूरी होंगी। ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश को दूर्वा बहुत ही प्रिय है। गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर भी चढ़ाया जाता है। ऐसा करने से सारी मुश्किलें दूर हो जाती हैं। प्रत्येक बुधवार भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं, लेकिन ध्यान रहे कि भोग के मोदक को आप खुद न खाकर बल्कि उसे प्रसाद स्वरूप बांट दें।
बुधवार को किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग दाल का दान जरूर करें। ऐसा करने से आप अपने संबंधों में आई दूरी को मिटा कर सकते हैं।
अगर आप राहु से परेशान हैं, तो बुधवार की रात को एक नारियल अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। फिर अगले दिन वही नारियल भगवान गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ अर्पित कर दें। साथ ही विघ्नहर्ता गणेश स्रोत का पाठ भी करें।
शक्तिशाली मत्रों का करें जाप
1. ओम गं गणपतये नमः
2. ओम वक्रतुंडाय हुम्
3. ओम हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा
4. गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved