img-fluid

अक्षय कुमार के जन्मदिन पर खास तैयारी, हो सकती है फि‍ल्‍म ‘वेलकम टू द जंगल’ की घोषणा

September 08, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बीते दिनों रिलीज (release)हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सफलता (Success ) का आनंद ले रहे हैं। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर (starrer) फिल्म ने ‘गदर 2’ और ‘जेलर’ की मौजूदगी के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस (box office) पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में फिल्म की पूरा स्टार कास्ट एंजॉय कर रही है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ‘द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिन फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के बाद अब अभिनेता की आगामी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (film Welcome to the Jungle) के बारे में बड़ी खबर आ रही है। चलिए जानते हैं क्या है फिल्म से जुड़ा अपडेट…


बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक अक्षय कुमार, कटरीना कैफ स्टारर ‘वेलकम’ की दीवानगी लोगों के बीच आज भी है। अक्षय, कटरीना के साथ-साथ नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल सहित अन्य कई कलाकारों की अदाकारी के सजी इस फिल्म के हर सीन ने लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया था। 2007, 2015 के बाद अब ‘वेलकम 3’ की रिलीज की तैयारियां तेज हो गई हैं। फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर सभी कुछ तय है, लेकिन अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। फैंस फिल्म के आधिकारिक एलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फिल्म की घोषणा ग्रैंड तरीके से होने वाली है।

इस बार 9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना जन्मदिन फिल्म के सेट पर मनाएंगे। लेकिन उनकी अगली फिल्म के निर्माताओं ने अभिनेता के इस दिन को खास बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है। यह न केवल अक्षय कुमार के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी खास होने वाला है। अक्षय कुमार के प्रशंसकों के लिए ‘वेलकम टू द जंगल’ के निर्माता फिल्म की घोषणा की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वेलकम टू द जंगल’ की घोषणा भव्य और पहले कभी न देखे गए तरीके से होने की उम्मीद है क्योंकि इसमें बहुत बड़ी स्टार कास्ट है। निर्माताओं को भरोसा है कि यह चर्चा का विषय बन जाएगा और फिल्म के प्रचार को तुरंत कई गुना बढ़ा देगा।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह फिल्म मिलिट्री एक्शन पर आधारित होगी। ‘वेलकम टू द जंगल’ में ‘ह्युई’ हेलीकॉप्टरों को दिखाया जाएगा और पहली बार किसी भारतीय फिल्म में एक्शन दृश्यों में विमान वाहक पोत का इस्तेमाल किया जाएगा। अब इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है और फिल्म का एलान 9 सितंबर को होता है या नहीं हमें इसका इंतजार करना होगा। लेकिन अगर ऐसा होता है तो सच में अक्षय कुमार के फैंस के लिए यह बहुत बड़ा उपहार होने वाला है।

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता और अरशद वारसी भी नजर आएंगे। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े को भी शामिल कर लिया है। बता दें, ‘वेलकम टू द जंगल’ लोकप्रिय ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है।

Share:

Birthday Special : अक्षय कुमार का सेना से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

Fri Sep 8 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपना हर साल जन्मदिन 9 सितंबर को मानते है। उन्होंने अपने तीस साल से ज्यादा के करियर में कई रोल्स निभाए हैं, जैसे कि स्टंटमैन, बेरोजगार, पुलिस अफसर, और आर्मी अफसर (army officer)।   View this post on Instagram   A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved