नई दिल्ली। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Actress Anushka Sharma) ने अपने पिता का 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट (Emotional post) के जरिए अपने पिता को बर्थडे विश किया है और उनकी कई सारी अनसीन फोटोज भी शेयर की हैं. अनुष्का ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वे अपने पिता के काफी करीब हैं और उन्होंने उनसे काफी कुछ सीखा है. वैसे इस पोस्ट में सभी का ध्यान तो एक खास फोटो पर जा टिका है.
ये फोटो अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका(Vamika) की है जो अपने नाना संग नजर आ रही है. तस्वीर में वामिका का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने उन्हें गोदी में ले रखा है. इसके अलावा भी अनुष्का (Anushka Sharma) ने कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर (share) की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है- मेरे 1961 स्पेशल एडिशन का 60वां बर्थडे है. उन्होंने मुझे सच्चा रहना सिखाया, सही दिशा में बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. वे हमेशा कहते हैं कि मन की शांति बहुत जरूरी है. उन्होंने मुझे कई मामलों में प्रेरित किया है. ऐसे सपोर्ट किया है जैसे शायद ही कोई और कर पाए. मैं आप से बहुत प्यार करती हूं.
अनुष्का की बात करें तो वे अपना मदरहुड काफी एन्जॉय कर रही हैं. बीच-बीच में विराट कोहली भी अनुष्का संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं. वे कभी अनुष्का के नाम कोई स्पेशल पोस्ट लिख देते हैं तो कभी उनके साथ खूबसूरत फोटो शेयर करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved