img-fluid

वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के ल‍िए खास खबर, सस्‍ते में म‍िल रही यह सुव‍िधा

February 26, 2022

नई द‍िल्‍ली: अगर आप श्री माता वैष्‍णो देवी (Sri Mata Vaisno Devi) के दर्शन करने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. आईआरसीटीसी (IRCTC) वैष्‍णो देवी जाने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में वैष्‍णो देवी के अलावा भी कई जगह घूम सकते हैं.

8 से 9 द‍िन का होगा टूर
आईआरसीटीसी की तरफ से जल्‍द ‘भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन’ चलाने का प्‍लान है. इस ट्रेन से जाने वाला टूर 8 से 9 द‍िन के ल‍िए प्‍लान क‍िया जाएगा. इस ट्रेन में स्‍लीपर और थर्ड एसी दोनों तरह के कोच होंगे. थर्ड एसी वाली स्‍पेशल टूर‍िस्‍ट ट्रेन (Special Tourist Train) से सफर का अलग ही मजा होगा.

स्‍लीपर और थर्ड एसी की सुव‍िधा
आप चाहे तो स्‍लीपर क्‍लॉस में भी ट्रैवल कर सकते हैं. स्‍लीपर के ट‍िकट के ल‍िए 8510 रुपये और थर्ड एसी के ल‍िए 10,400 रुपये देने होंगे. 19 मार्च से शुरू होने वाली यह यात्रा 27 मार्च को समाप्‍त होगी.

टूर पैकेज में क्‍या-क्‍या?
माता वैष्‍णो देवी मंद‍िर में दर्शन करने के अलावा आप आगरा का ताजमहल और वहां मौजूद क‍िले घूमेंगे. इसके अलावा पैकेज में मथुरा कृष्‍ण भूम‍ि, अमृतसर स्‍वर्ण मंद‍िर, वाघा सीमा, मनसा देवी और हर‍िद्वार में गंगा आरती के दर्शन कराए जाएंगे.


ट्रेन के बोर्ड‍िंग प्‍वाइंट
दुवाड़ा, विजयनगरम, राजमुंदरी, समालकोट जं, तुनी, श्रीकाकुलम, पलासा, बालासोर, हिजली, टाटा नगर, बोकारो स्टील सिटी, ब्रह्मपुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर क्योंझर रोड, भद्रक.

डी-बोर्डिंग पॉइंट
बोकारो स्टील सिटी, हिजली, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, टाटा नगर, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, बालासोर, हिजली, टाटा नगर, बोकारो स्टील सिटी, विशाखपट्नम, दुवाड़ा, तुनी, सामलकोट जं.

ये सुव‍िधाएं म‍िलेंगी

  • सफर के दौरान रात को आराम करने के ल‍िए धर्मशाला की सुव‍िधा म‍िलेगी.
  • इसके अलावा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
  • दर्शन के ल‍िए मंद‍िर तक पहुंचने के ल‍िए टैक्‍सी और वहां से आने की भी सुव‍िधा है.

ऐसे होगी बुक‍िंग
इस टूर पैकेज की बुक‍िंग ऑनलाइन माध्‍यम से होगी. इसके ल‍िए आपको आईआरसीटी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा. आप चाहें तो बुकिंग सेंटर पर जाकर ऑफलाइन भी टिकट करा सकते हैं.

Share:

यूक्रेन में बम धमाकों के बीच बंकरों का सहारा ले रहे हैं भारतीय छात्र

Sat Feb 26 , 2022
नई दिल्ली । यूक्रेन (Ukraine) में रूसी गोलाबारी व बम धमाकों के बीच (Amid Bomb Blasts) फंसे भारतीय छात्र (Indian Students) बंकरों (Bunkers) का सहारा लेकर (Resorting) अपनी जान बचा रहे हैं (Saving their Life) । खाने पीने की समस्या और खत्म होते पैसे से छात्रों की बेचैनी और बढ़ रही है। एक भारतीय छात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved