img-fluid

WHO की विशेष बैठक 26 अक्टूबर को, कोवैक्सीन पर हो सकता है बड़ा फैसला

October 18, 2021

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) पर 26 अक्टूबर को विशेष बैठक करने जा रहा है। एक खबर के मुताबिक इस बैठक में भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कहा कि बैठक में भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग पर चर्चा हो सकती है. उम्मीद है कि कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोगी की सूची में शामिल कर लिया जाए। फिलहाल अभी डब्ल्यूएचयो डोजियर को पूरा करने के लिए भारत बॉयोटेक के साथ मिलकर काम कर रहा है।


गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक केवल छह कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है. इनमें से ऑक्सफोर्ड की एस्ट्राजेनेका, सिनोफार्म, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर-बायोएनटेक, मॉर्डना, और सिनोवैक वैक्सीन शामिल हैं। कुछ दिन पहले भारत में 18 साल के लोगों के लिए भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन की आपातकालीन उपयोग की एक एक्सपर्ट कमेटी ने अनुशंसा की थी।

डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों के अनुसार किसी वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की सूची मे शामिल करने की एक जोखिम भरी प्रक्रिया है। इसमें मूल्यांकन और लिस्टिंग के बिना लाइसेंस वाले टीकों पर विचार किया जाता है। इससे पहले स्वामीनाथन ने पहले कहा था कि सभी देशों को ईयूएल टीकों को मान्यता देनी चाहिए।

भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला ने एक बयान में कहा- कोवैक्सिन के ईयूएल के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज 9 जुलाई तक डब्ल्यूएचओ को जमा कर दिए गए हैं. उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द विश्व स्वास्थ्य संगठन से ईयूएल प्राप्त कर लेंगे।

Share:

कश्मीर में आतंकवादियों ने इस महीने 11 नागरिकों की हत्या की

Mon Oct 18 , 2021
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में स्थिति तनावपूर्ण (stressful) है क्योंकि आतंकवादी क्रूर हमलों (terrorist brutal attacks) में आम नागरिकों को लगातार निशाना बना रहे हैं। कई पीड़ितों के गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक या गैर-स्थानीय होने के कारण, इन हमलों (non muslim minority attacks) ने नागरिकों में भय पैदा कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस(Jammu and […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved