जबलपुर! उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एके मित्तल के संरक्षण में तथा न्यायमूर्ति संजय यादव एवं न्यायमूर्ति सुजय पॉल के मार्गदर्शन में शनिवार 29 अगस्त को उच्च न्यायालय परिसर में वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस लोक अदालत में प्रमुख रूप से मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति एवं चेक बांउस से संबंधित प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रकरण से संबंधित अधिवक्तागण पूर्व की भांति वीडियो कांफ्रेसिंग से खंडपीठ से संपर्क करेंगे। इस लोक अदालत हेतु न्यायमूर्ति सुजय पॉल एवं अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय की खंडपीठ बनाई गई है।