भोपाल । चुनाव में (In Elections) दिव्यांग मतदाताओं की भी हिस्सेदारी (The Share of Divyang Voters) बढ़ाने के लिए (To Increase) भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) खास पहल (Special Initiative) के तहत मध्यप्रदेश सहित सभी प्रदेशों (All the States Including Madhya Pradesh) के पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग मतदाता) (PWD Icon [Divyang Voter]) और उनके सहयोगियों (His Colleagues) से ऑनलाइन संवाद करने जा रहा है (Going to Communicate Online) ।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी आइकॉन कांफ्रेंस की जा रही है। प्रदेश से पांच जिलों के पांच पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग) को भोपाल बुलाया गया है। इनसे देश के निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय संवाद करेंगे।
इस मौके पर दिव्यांग मतदाताओं को भविष्य में दी जा सकने वाली और वर्तमान में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। नई दिल्ली से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी आइकॉन निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश से ऑनलाइन जुड़ेंगे। कार्यक्रम में लंबे समय से दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही भोपाल की आरूषी संस्था के संचालक अनिल मुगदल और सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय भोपाल के प्रोफेसर रोहित त्रिवेदी शामिल होंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में पांच करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाता हैं। इसमें से चार लाख 83 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved