• img-fluid

    गणेश चतुर्थी से पहले गुजरात और महाराष्ट्र के बीच स्पेशल गणपति ट्रेन चलेंगी

  • August 16, 2020


    मुंबई ।  भारतीय रेलवे यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र के बीच स्पेशल गणपति ट्रेन चलाएगा. यह स्पेशल ट्रेन वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे के आपसी सामंजस्य से गुजरात के अहमदबाद, वडोदरा और महाराष्ट्र के रत्नागिरी, कुदाल, सावंतवाड़ी स्टेशनों के बीच चलायी जाएगी.

    भारतीय रेलवे ने एक रिलीज़ में बताया कि, यह एक साप्ताहिक ट्रेन होगी. स्पेशल गणपति ट्रेन नंबर 09416 अहमदबाद-कुदाल स्टेशन के बीच 18 और 25 अगस्त को चलेगी. अहमदबाद जंक्शन से सुबह 9.30 पर चलकर यह अगले दिन शाम 4:30 बजे कुदाल पहुंचेगी. वहीं स्पेशल गणपति ट्रेन नंबर 09415 कुदाल-अहमदबाद स्टेशन के बीच 19 और 26 अगस्त को चलेगी. कुदाल स्टेशन से सुबह 5.30 पर चलकर यह अगले दिन रात 12:15 बजे अहमदबाद जंक्शन पहुंचेगी.

    पूरी यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मान गांव, वीर, खेड़, चिपलून, सवर्दा, अरावली रोड, संगामेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कनकावली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी. जल्द ही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अहमदबाद-सामंतवादी रोड और वडोदरा-रत्नागिरी के बीच भी चलायी जाएगी.

    जानकारी के अनुसार 17 अगस्त से इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम काउंटर और आइआरसीटी की वेबसाइट से की जा सकती है. भारतीय रेलवे ने सभी यात्रियों से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, गृह मंत्रालय के साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र सरकार की ट्रेवल गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा है.

    Share:

    संसद के मानसून सत्र की तैयारियां अंतिम चरण में, जल्द ही शुरू होगा सत्र

    Sun Aug 16 , 2020
    नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र अगले कुछ हफ्तों के भीतर शुरू हो सकता है। वैसे तो यह सत्र जुलाई के आखिरी हफ्तों में शुरू हो जाता था और अगस्त मध्य तक चलता था लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते इस सत्र में देरी हुई है। अब संसद के मानसून सत्र को बुलाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved