डेस्क: वॉट्सऐप वेब (WhatsApp Web) जल्द ही एक शानदार फीचर लाने वाला है, जो आपके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ ऐप पर रिएक्शन करने के तरीके को हमेशा के लिए बदल देगा. कंपनी एंड्रॉयड और आईओएस पर अपने ऐप के लिए एक नए वॉट्सऐप वेब फीचर पर काम कर रही है. ये फेसबुक मैसेंजर (facebook) और इंस्टाग्राम (instagram) के जैसा है, जो यूज़र्स को ऐप इस्तेमाल करने में और ज्यादा मजेदार बनाएगा.
वॉट्सऐप वेब मैसेज रिएक्शन फीचर पर अभी काम किया जा रहा है. पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद ये फीचर यूज़र्स को अलग-अलग मैसेज पर अपनी इमोजी रिएक्शंस को आसानी से पोस्ट करने की अनुमति देगा. दरअसल, वॉट्सऐप इस फीचर को वॉट्सऐप डेस्कटॉप और वॉट्सऐप वेब प्लेटफॉर्म दोनों पर रोल आउट करने के लिए काम कर रहा है.
WABetaInfo के मुताबिक, किसी भी इमोटिकॉन को वॉट्सऐप वेब मैसेज रिएक्शन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, और वॉट्सऐप ग्रुप में हर कोई ये देख सकता है कि मैसेज पर किसने रिएक्शन दिया है. इसके अलावा ब्लॉग साइट की रिपोर्ट है कि ये वॉट्सऐप वेब फीचर ये सुनिश्चित करता है मैसेज में अनलिमिटेड रिएक्शन हो सकते हैं. लेकिन अगर किसी मैसेज में 999 से अधिक रिएक्शंस हैं, तो इसे ‘999+’ रिएक्शंस के रूप में पढ़ा जाएगा.
वॉट्सऐप वेब के लिए इस वॉट्सऐप फीचर के बारे में ज़्यादा जानकारी साझा करते हुए, WABetaInfo ने ट्विटर पर कहा कि एक यूज़र्स विभिन्न इमोजी के साथ एक मैसेज पर कई बार रिएक्शंस कर सकते हैं और रिएक्शन भेजने की प्रक्रिया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, इसलिए चैट के बाहर कोई भी इन रिएक्शंस को नहीं देख सकता है.
सिंगल चैट में आएगा नया फीचर
आखिर में ब्लॉग साइट ने शेयर किया कि वॉट्सऐप वेब मैसेज रिएक्शंस न केवल ग्रुप के लिए बल्कि पर्सनल चैट के लिए भी विकसित की जा रही हैं, जिसका मतलब है कि वॉट्सऐप यूज़र्स वॉट्सऐप के प्लेटफॉर्म पर कहीं भी इमोजी के साथ मैसेज पर रिएक्शन करने में सक्षम होंगे. फिलहाल, ये फीचर डेवलपमेंट में है. जो भविष्य में वॉट्सऐप वेब अपडेट के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved