• img-fluid

    महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए रहेगी खास सुविधा, एयरपोर्ट से शिविर तक पहुंचाने AI चैट बॉट हो रहा तैयार

  • July 03, 2024

    प्रयागराज (Prayagraj) । इस बार महाकुम्भ (Maha Kumbh) में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं (Tourists and pilgrims) को मेला क्षेत्र मे कहीं भी जाने के लिए भटकना नहीं होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण एआई बेस्ड चैट बॉट (AI based chat bot) तैयार कर रहा है। इस पर जानकारी मांगते ही यह एप उस जगह की सटीक लोकेशन (Exact Location) उपलब्ध करा देगा। जिससे लोग वहां तक पहुंच सकें। इसके लिए पिछले दिनों एपेक्स कमेटी की बैठक में सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। मेला प्राधिकरण ने इसे तैयार करने का काम यूपीडिस्को को दिया है।

    इस चैट बॉट को मेला प्राधिकरण की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही व्हाट्सएप पर भी फीचर में जोड़ा जाएगा। जैसे आगंतुक ने मेला क्षेत्र में पहुंचकर अखाड़ा बोल दिया तो उस व्यक्ति की लोकेशन से अखाड़े की लोकेशन को यह बता देगा। साथ ही जिस अखाड़ तक जाना है या शिविर तक जाना है इसकी भी जानकारी हो जाएगी। यह बातें महाकुम्भ 2025 के प्रतिभागियों के साथ हुई बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताईं।

    मंगलवार को एएमए सभागार में महाकुम्भ को सुगम बनाने के लिए जिला, पुलिस और मेला प्रशासन की सभी प्रतिभागियों के साथ बैठक हुई। इस चैट बॉट पर विदेश में बैठा व्यक्ति अगर महाकुम्भ की सूचना मांगेगा तो उसे कैसे फ्लाइट मिलेगी, भारत में किस एयरपोर्ट पर आना होगा, यहां से प्रयागराज के सुगम साधन, इसका किराया, करंसी कहां पर बदल सकता है, मेला क्षेत्र में कहां जा सकता है, करीब के पर्यटन केंद्रों की जानकारी उपलब्ध होगी। जिससे व्यक्ति अपनी पूरी यात्रा की योजना बना सके। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में दो हजार एआई बेस्ड कैमरा होंगे जो सुरक्षा के लिए सबसे खास होंगे। इस दौरान एडीजी भानु भाष्कर, सीपी तरुण गाबा, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए वीसी अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग भी मौजूद रहे। संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।


    जागरूक नागरिक होंगे तो नहीं होगी अनहोनी
    एडीजी भानु भाष्कर ने कहा कि बड़े से बड़ा आतंकवादी जब पकड़ा जाता है तो मालूम चलता है कि वो सबसे ज्यादा जागरूकता से डरता है। उन्होंने कहा कि अगर यहां के नागरिक जागरूक होंगे तो वो खुद ही सवाल कर लेंगे। कुम्भ के दौरान कोई आएगा तो अनावश्यक बैग लेकर कोई व्यक्ति क्यों बैठा है, अगर यह सावल कर लिया तो वो खुद ही डर जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे ज्यादा नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है। एडीजी ने लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

    हम आएंगे, जाएंगे, प्रयागराज आपका है
    मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि हम तो कर्म से जुड़े हैं। मेला होगा इसके बाद सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों पर जाएंगे। लेकिन आप तो प्रयागराज के हैं, जिन्हें यहां रहने का सौभाग्य प्राप्त है। प्रयागराज आपका है, आपका था और आपका रहेगा। ऐसे में आप प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। धरती मां, गंगा मां, गो माता की रक्षा के लिए उन्होंने सभी को मेले और प्रयागराज में स्वच्छता के लिए सभी से अपील की।

    सीएम पांच साल से कर रहे हैं कुम्भ की तैयारी
    अफसरों ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले पांच साल से महाकुम्भ की तैयारी कर रहे हैं। वो अफसरों से यही पूछते हैं कि मेला कैसा होगा। श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े इसके लिए प्रयास करें। ऐसे पार्किंग रहे कि लोगों को एक किलोमीटर से अधिक न चलना पड़े।

    मिट्टी के बर्तन वालों को देंगे जमीन
    बैठक में सभी ने मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने का वचन दिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अपील की कि भंडारों में थर्माकोल का बर्तन इस्तेमाल न हो। इसके बाद मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि इस बार मिट्टी का बर्तन बेचने वालों को जमीन दी जाएगी। जिससे आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

    पीडीए के काम से सबसे अधिक नाराजगी
    इसके बाद प्रश्नोत्तरी सत्र शुरू हुआ, लोगों में सबसे ज्यादा नाराजगी पीडीए के काम को लेकर थी। पार्षद किरन जायसवाल ने सबसे ज्यादा इस पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पीडीए की लापरवाही के कारण वोट बैंक खिसक रहा है। एजेंसियों ने खुदाई कर सड़क छोड़ दी है, अफसर सुनते नहीं। किसी के घर का तार टूट गया है तो किसी की दुकानदारी चौपट हो गई है। वहीं पार्षद सोनिका अग्रवाल ने मेले में वाहनों को चलाने पर सुझाव दिया। पार्षद राजू शुक्ला ने भी पीडीए के काम पर सवाल किया। एक समय तो ऐसा आ गया जब सारे पार्षद मंच के सामने आकर केवल पीडीए पर नाराजगी जाहिर की निगरानी की बात कह रहे थे।

    नाविकों को दी लाइफ जैकेट, स्ट्रीट वेंडर्स को किट
    इस दौरान नाविकों व स्ट्रीट वेंडर्स का किट दी गई। अधिकारियों ने नाविकों को लाइफ जैकेट दी। 12 नाविकों को लाइफ जैकेट दी गई। 10 स्ट्रीट वेंडर्स को भी किट दी गई।

    पार्किंग की समस्या का करें समाधान
    होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने एएमए सभागार में हुई बैठक में पार्किंग की समस्या का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी में बुकिंग कराने वालों को मेले में वाहन से प्रवेश दिया जाता है, जबकि शहर के होटलों में बुकिंग कराने वाले यात्रियों को 30 किलोमीटर दूर रोका जाता है। उनके लिए शहर में पार्किंग बने। उन्होंने 2013 की भगदड़ का उदाहरण देकर बताया कि इसके बाद से सिविल लाइंस साइड से प्रवेश रोक दिया जाता है और सिटी साइड से प्रवेश दिया जाता है। इससे होटल में रुकने वालों को परेशानी होती है। स्टेशन वाला फ्लाईओवर भी एक साइड से बंद है। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए इसका कोई रास्ता निकालें। उन्होंने टेंट सिटी में शहर के होटल व रेस्टोरेंट संचालकों के लिए कुछ स्थान आरक्षित रखने के लिए कहा, जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिल सके।

    खुले सत्र में आए सुझाव और दिए उत्तर
    – नाविकों को दें प्रशिक्षण, बतौर गोताखोर करें तैनात —- सहमत
    – कल्पवासियों के लिए तीर्थ पुरोहितों को दी जाएं सुविधाएं— सहमत
    – सत्तीचौरा चौराहे से लेबर चौराहे की सड़क चौड़ी हो– विचार करेंगे
    – मेले में जगद्गुरू रामानंदाचार्या के नाम पर हो सड़क या चौराहा- प्रत्यावेदन दें
    – होटल की बुकिंग होने पर वाहन होटल तक जाने दें— प्रत्यावेदन दें
    – छोटे वाहन मेला क्षेत्र के भीतर चलाने दे— सहमत

    मेले पर एक नजर
    महाकुम्भ का क्षेत्रफल 04 हजार हेक्टेयर
    महाकुम्भ में बनेगी पार्किंग 1900 हेक्टेयर
    पार्किंग में खड़े हो सकेंगे वाहन 05 लाख
    मेले में इस बार बनेंगे घाट की लंबाई 12 किमी
    पार्किंग से मेला क्षेत्र तक चलेंगी शटल बसें 550
    मेले में बनाए जा रहे कुल पांटून पुल 30
    मेले में निगरानी को बनेंगे वॉचटावर 150
    मेले में लगाए जाएंगे कुल शौचालय 1.45 लाख
    स्वच्छता की जिम्मेदारी उठाएंगे कर्मचारी 10 हजार

    अफसरों ने बताई तैयारी
    – एयरपोर्ट से संगत तक बनाई जाएगी 06 रोटरी
    – ग्रीन बेल्ट के लिए कुल लगाएंगे 1.5 लाख पौधे
    – कार्बन उत्सर्जन को खत्म करने को 87 हजार पौधे
    – थ्रीमैटिक लाइट से लगमभग होंगे शहर की 200 सड़कें
    – हनुमान मंदिर कॉरिडोर में लगाए जाएंगे कुल 10 द्वार
    – जिले के पार्कों का कराया जा रहा है सौंदर्यीकरण 300
    – महाकुम्भ के मद्देनजर तैयार किए जा रहे हैं घाट 15
    – नगर निगम कर चुका है स्वच्छता के लिए टेंडर 80 वार्ड
    – शहर में स्वच्छता लगाए गए सफाई कर्मचारी 5200
    – महाकुम्भ में अस्थाई सफाई कर्मियों को बढ़ाएंगे 3000

    Share:

    पार्टी में शराब की कमी के कारण दोस्‍त को ही बिल्डिंग से नीचे फेंका, आरोपी गिरफ्तार

    Wed Jul 3 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । महाराष्ट्र (Maharashtra)में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां कुछ लोगों ने व्यवस्था की कमी(lack of order) के चलते मेजबान की ही बेरहमी से हत्या(brutally murdered) कर दी। घटना महाराष्ट्र के कल्याण की है। खबर है कि तीन युवकों ने शराब की कमी के कारण अपने ही दोस्त को बिल्डिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved