img-fluid

जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आज से

November 20, 2020
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त रेल यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से आज (शुक्रवार) से जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन प्रारम्भ हो रही है। यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आगामी एक दिसम्बर तक प्रतिदिन दोनों दिशाओं में 11-11 ट्रिप में चलाई जाएगी।
भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशन एक्सप्रेस शुक्रवार, 20 नवम्बर से आगामी 30 नवम्बर तक (11 ट्रिप) जबलपुर स्टेशन से प्रतिदिन शाम 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.35 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02173 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार, 21 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक (11 ट्रिप) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.50 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। 
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन रास्ते में मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट और मथुरा जं. पर हाल्ट लेकर चलेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर समेत कुल 24 डिब्बे रहेंगे। (हि.स.)

Share:

Congress: अब डिजिटल माध्यम से होगा अध्यक्ष पद का चुनाव

Fri Nov 20 , 2020
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष अब डिजिटल माध्यम से चुना जाएगा। कांग्रेस ने ऐतिहासिक बदलाव करते हुए फैसला किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव डिजिटली होगा। इसके बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के डेलिगेट्स को डिजिटल आईडी कार्ड जारी करने की कवायद शुरू हो गई। सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved