भोपाल। राजधानी में सावन माह के तीसरा सोमवार पर शिवालयों में सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं का सैलाब उमडऩे लगा है। भगवान भोलेनाथ का शिव योग व रवियोग में अभिषेक किया जा रहा है। आज शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। ब्रह्म मुहूर्त में ही श्रद्धालुओं के मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ को बिल्व पत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर पूजन-अर्चना का दौर शुरू हो गया। सावन के तीसरे सोमवार को शिव और गणेश की पूजा के लिए विशेष संयोग बना है इसलिए आज पूजा का महत्व बढ़ गया है।
पंडित रामजीवन व जगदीश शर्मा ने बताया कि सावन माह के तीसरे सोमवार पर खास योग निर्मित हो रहे हैं। महादेव की पूजा-अर्चना करने के लिए शिव योग का निर्माण हो रहा है। शिव भक्तों के लिए लिए यह बेहद खास योग है। शिव योग के साथ ही रवि योग और विनायक चतुर्थी भी इस दिन पड़ रही है। ऐसे में सावन का तीसरा सोमवार भगवान शिव और गणेश पूजा के लिए बहुत विशेष है। शिव की पूजन करने से कठिन से कठिन काम भी पूर्ण हो जाते है।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण
करोंद के पीपल चौराहा स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण में ऊं नम: शिवाय के जयकारें गूंज रहे है। भक्तों को शिवार्चन के लिए समस्त सामग्री की व्यवस्था आयोजक गौरी शंकर काका द्वारा की गई है। भक्तों को रुद्रियां निर्माण व अभिषेक करने हेतु अलग-अलग दूध, दही, शहद, बेलपत्र सहित अन्य सामग्री की व्यवस्था की गई है। शिवलिंग निर्माण का पांच अगस्त समापन होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved