img-fluid

त्योहारों के चलते शहर में चलेगा विशेष सफाई अभियान

September 18, 2022

  • 85 वार्डों में प्रभारी बनाए गए, सडक़ के किनारों से लेकर डिवाइडरों तक उद्यानों की नियमित सफाई होगी

इन्दौर। त्योहारों कोदेखते हुए नगर निगम फिर से बड़े पैमाने पर शहर में सफाई अभियान शुरू करने जा रहा है, इसके लिए निगमायुक्त ने कल अफसरो को प्रत्येक वार्ड में प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए, ताकि वहां की सफाई व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा सके। कई वाडों में सफाई व्यवस्था का ढर्रा बिगडऩे और मुख्य मार्गों पर सफाई व्यवस्था नहीं होने की शिकायतें आ रही थीं।

शहर में पिछले कुछ दिनों से कई क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई अभियान भी अघोषित रूप से बंद हो गया था। हालांकि इसके बीच बारिश और अन्य कारण बताए जा रहे थे, लेकिन अफसरों का कहना है कि रात्रिकालीन सफाई अभियान फिर से जोर-शोर से शुरू किया जाएगा। दूसरी ओर वार्डों से लेकर प्रमुख मार्गों पर सफाई अभियान चलेगा। इसके लिए हर वार्ड में नए सिरे से स्वास्थ्य विभाग को वार्ड प्रभारी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।


निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों से कहा है कि प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था का कार्य सुचारू रूप से चलाया जाए और इसके लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारी सुबह 6 बजे अपने-अपने प्रभार वार्डों में जाकर मोर्चा संभालें और जिन वार्डों में ज्यादा मात्रा में बगीचों का कचरा आता है, वहां रोस्टर बनाकर दूसरे वाहनों को भी कार्यों में लगाया जाए। खुले प्लाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ वहां दवाइयों का छिडक़ाव और नदी-नालों के आसपास सफाई अभियान चलाने के अलावा बाजारों में दो डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों और सं्सथानों पर स्पाट फाइन की कार्रवाइयां फिर शुरू की जाए।

Share:

25 साल के बेटे को 75 वर्षीय पिता कंधे पर लादकर पहुंचा, लेकिन भूखे पेट खाली हाथ

Sun Sep 18 , 2022
प्रधानमंत्री को जन्मदिवस पर इंदौर ने दिया अव्यवस्थाओं का तोहफा क्षमता से अधिक दिव्यांग पहुंचे तो सांसें फूलीं, इन्वेस्टर्स मीट, प्रवासी भारतीयों को कैसे संभालेंगे इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुई जनसेवा यात्रा दिव्यांगों के लिए कठिन डगर साबित हुई। 25 साल के बेटे को 75 वर्षीय पिता कंधे पर लादकर लाभ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved