इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह (Commissioner Harshika Singh) के निर्देशानुसार दीपावली उत्सव (diwali festival) पर शहर के बाजारों , मार्केट कॉलोनी सार्वजनिक स्थानों के साथ ही रहवासी क्षेत्रों में प्रातः काल से ही निगम के अधिकारियों एवं सफाई मित्र, कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। आयुक्त सिंह ने बताया कि दीपोत्सव त्योहार के फलस्वरूप की जाने वाली आतिशबाजी आदि कारण से शहर में बड़ी मात्रा में कचरा फैल जाता है।
शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के दिए गए निर्देश क्रम में निगम अधिकारियों, सफाई मित्र, कर्मचारियों द्वारा प्रातः काल से ही अपने-अपने क्षेत्र में विशेष समय अभियान चलाते हुए, सफाई कार्य किया गया, जहां देर रात्रि में ढेर पड़े थे उन्हें निगम द्वारा अतिरिक्त संसाधन डंपर जेसीबी एवं कर्मचारियों के माध्यम से प्रातः काल ही हठाना शुरू किया गया।
आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ जैन, समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय, अधिक्षण यंत्री श्री डॉ लोधी, श्री महेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्र में मैं प्रात काल सुबह 4 बजे से ही सफाई अभियान में सम्मिलित हुए।
निगम द्वारा शहर में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शहर के प्रमुख बाजारों राजवाड़ा, बर्तन बाजार, साठा बाजार, सराफा, कपड़ा मार्केट, कोठारी मार्केट, विजयनगर क्षेत्र, पलासिया क्षेत्र, मालवा मिल, निरंजनपुर, चोइथरामष अन्नपूर्णा क्षेत्रष एरोड्रम क्षेत्र, मरी माता क्षेत्र, के साथ ही शहर के रहवासी क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए एवं अतिरिक्त संसाधन लगाकर शहर को साफ एवं स्वच्छ किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved