इंदौर। गरबा पंडाल (Garba pandal) में वर्ग विशेष के दो युवकों को वीडियो (video) बनाते पकडक़र पुलिस (police) को सौंपा गया। पंढरीनाथ क्षेत्र (Pandharinath area) में आयोजित गरबों में दो युवक वीडियो बना रहा थे। उन्हें हिंदूवादियों ने रोका और नाम पता पूछा तो दोनों ने अपने नाम शफीउल्लाह और मतीउर रहमान निवासी जिला मोतिहारी (बिहार) बताए।
ये दोनों मोती तबेला (Moti Tabela) में एक कमरा किराए से लेकर रहते और मजदूरी करते हैं। पता लगाया जा रहा है कि दोनों की किराएदारी की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी अथवा नहीं। दोनों युवकों को पूछताछ के बाद बजरंग दल के तन्नू शर्मा और अन्य ने पुलिस को सौंपा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इससे पहले खजराना, पंढरीनाथ और अन्य जगह गरबा पंडालों में पहुंचे वर्ग विशेष के युवकों को हिंदूवादियों ने पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया था। बताया जा रहा है कि अभी तक आधा दर्जन से अधिक ऐसे युवक पकड़े जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved