img-fluid

हुबली और बेंगलुरु के लिए मध्य रेल की विशेष गाड़ियां, बुकिंग कल से

December 06, 2020

मुंबई । रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुछ विशेष गाड़ियों के परिचालन में विस्तार किया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

1. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हुबली त्योहार विशेष गाड़ी (दैनिक) : 07317 हुबली-एलटीटी त्योहार विशेष का दिनांक 7.12.2020 से 30.12.2020 तक विस्तार किया गया है। इसी प्रकार 07318 एलटीटी-हुबली त्योहार विशेष का दिनांक 8.12.2020 से 31.12.2020 तक विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों का हाल्ट, समय और संरचना 17317/17318 एलटीटी-हुबली एक्सप्रेस के अनुसार है।

2. मिरज-बेंगलुरु विशेष गाड़ी (दैनिक) : 06589 बेंगलुरु-मिरज विशेष को दिनांक 7.12.2020 से 16.12.2020 तक विस्तार किया गया है। 06590 मिरज-बेंगलुरु विशेष गाड़ी को दिनांक 8.12.2020 से 17. 12.2020 विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों का हाल्ट और समय 16589/16590 बेंगलुरु-कोल्हापुर एक्सप्रेस के अनुसार है। यह विशेष गाड़ी अम्मासंद्रा स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 1 एसी -2 टीयर, 1 एसी -3 टीयर, 10 स्लीपर क्लास, 5 सेकंड क्लास सीटिंग की संरचना की गई है।

आरक्षण : त्योहार विशेष गाड़ी संख्या 07318 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर पहले से ही आरंभ हो चुकी है। जबकि विशेष गाड़ी सं 06590 की बुकिंग दिनांक 7.12.2020 से सभी कम्प्यूटरीकृत केंद्रों और वेबसाइट www.irtc.co.in पर आरंभ होगी।

Share:

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में भारत के सामने रखा 195 रनों का लक्ष्य

Sun Dec 6 , 2020
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 194 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आज कप्तानी कर रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved