• img-fluid

    सरकारी स्कूलों में 15 अगस्त को मिलेगा विशेष भोज

  • August 13, 2022

    भोपाल। आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों को विशेष भोज खिलाने के राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं। इसके तहत कहा गया है कि आयोजन में स्कूल की सीमा क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय कार्ड धारक वृद्धजन (महिला और पुरुष) को भी भोजन कराया जाना है। स्कूलों में विशेष भोज में विद्यार्थियों को सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी, पूरी-हलवा तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जाना है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के अंतर्गत कराए जाने वाले भोज को लेकर कलेक्टरों को दिए निर्देश में कहा गया है कि इसको लेकर कहीं से शिकायत नहीं आए। इसका ध्यान रखा जाए।


    इसके बाद जिलों में सीईओ जिला पंचायत, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक को जिलों में इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि विशेष भोज के दौरान विद्यार्थियों को दिया जाने वाला भोजन विशेषकर सब्जी आदि पूर्णत: शुद्ध व ताजी हो और इसके वितरण में किसी प्रकार की शिकायत न हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि भोजन स्वच्छ स्थान पर बने और शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण हो। संबंधित प्रधान अध्यापक या शाला के नोडल शिक्षक को यह दायित्व सौंपा जाए कि वे अपनी निगरानी में सामग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार कराएंगे।

    Share:

    मैं आप बहनों का सौतेला नहीं सगा भईया

    Sat Aug 13 , 2022
    रक्षाबंधन पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं से बोले सीएम शिवराज सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों को 200 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया भोपाल। मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को स्व-सहायता समूह की तीन सौ महिलाओं को आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन महिलाओं के साथ संवाद कर स्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved