• img-fluid

    इस साल माघ पूर्णिमा पर बन रहे विशेष शुभ संयोग, इन उपायों से बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा

  • January 29, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) का बहुत महत्व माना गया है. इस बार माघ पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को है. कहते हैं कि माघ पूर्णिमा वाले दिन देवी-देवता पृथ्वी पर विचरण करने के लिए आते हैं. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सारे गंभीर रोग और संकट दूर हो जाते हैं. माघ पूर्णिमा वाले दिन मां लक्ष्मी (maa lakshmi) और चंद्रमा की पूजा करने का खास विधान होता है. इस साल माघ पूर्णिमा पर विशेष शुभ संयोग (special auspicious coincidence) बन रहे हैं, जो जातक के जीवन में खुशियों का संचार कर देते हैं.


    माघ पूर्णिमा 2023 शुभ योग (Magh Purnima 2023 Shubh Yog)
    ज्योतिषविदों के मुताबिक इस साल माघ पूर्णिमा पर 4 दुर्लभ योग बन रहे हैं. एक ही दिन में इन चारों योगों का बनना बहुत शुभ माना जा रहा है. ये दुर्लभ योग सौभाग्य, रवि पुष्य, आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग हैं. इस दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने से जातकों को लंबी आयु हासिल होती है. धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के मामले में भी माघ पूर्णिमा के दिन साधना को श्रेष्ठ माना गया है.

    माघ पूर्णिमा उपाय (Magh Purnima Upay)
    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ पूर्णिमा वाली रात को मां लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा करनी चाहिए. मध्यरात्रि होने पर उन्हें 11 कमलगट्टे और अष्टलक्ष्मी की अष्टगंध प्रदान करनी चाहिए. इस दिन श्रीसूक्त पाठ करके मां लक्ष्मी से अपनी कृपा बरसाने का आग्रह करना चाहिए. ऐसा करने से सारी समस्याएं अपने आप दूर होती चली जाती हैं.

    माघ पूर्णिमा 2023 स्नान मुहूर्त (Magh Purnima 2023 Muhurat)
    हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल माघ महीने की पूर्णिमा 4 फरवरी 2023 को रात 9 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी. जबकि इसका समापन 6 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर होगा. माघ पूर्णिमा पर 5 फरवरी 2023 को सुबह 5:27 बजे से लेकर सुबह 6:18 शुभ माना गया है.

    (ध्‍यान दे : उपरोक्‍त दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें .)

    Share:

    अंतिम संस्कार से पहले पुलिस पहुंची, पोस्टमार्टम के लिए लाए शव

    Sun Jan 29 , 2023
    इंदौर। एक शख्स की संदिग्ध मौत (Suspicious Death) के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम (Postmortem) के ही उसका शव घर ले गए और अंतिम संस्कार (Funeral)  की तैयारी कर ली, लेकिन उससे पहले पुलिस उनके घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सिंहासा शांतिनगर के रहने वाले श्रवण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved