• img-fluid

    जी-20 सम्मेलन को लेकर पाकिस्तानी हैंडलर समेत 15 आतंकियों पर विशेष नजर

  • September 07, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) को देखते हुए पुलिस पाकिस्तानी हैंडलर (Pakistani handler) समेत 15 आतंकियों (terrorists) पर विशेष नजर रख रही है। स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें पाकिस्तानी हैंडलर, आईएसआई (ISI) व दिल्ली में वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके आतंकी शामिल हैं। अभी तक खालिस्तान समर्थकों को छोड़कर किसी अन्य द्वारा हमले के इनपुट नहीं हैं।

    खालिस्तानी माहौल खराब करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में वारदात रोकने के लिए नई दिल्ली जिले के सभी पुलिस थानों में एक-एक एंटी ग्राफ्टी टीम बनाई गई है। ये टीमें अपने साथ एंटी ग्राफ्टी किट लेकर चलती हैं। इस किट में हर तरह का स्प्रे आदि सामान होता है। अगर कोई खालिस्तानी समर्थक किसी दीवार पर कुछ लिख देता है तो टीम स्प्रे कर तुरंत उसे मिटा देगी।


    टीम में सब-इस्पेक्टर स्तर का पुलिस अधिकारी व दो जूनियर कर्मी होते हैं। इसके अलावा नई दिल्ली जिले के सभी थानों में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां टीवी स्क्रीन बढ़ा दी गईं हैं। एक थाना इलाके में बहुत सारे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कुछ पहले से ही लगे हुए हैं। कंट्रोल रूम से इन सीसीटीवी कैमरों के जरिये थाना क्षेत्र के हर मार्ग व गली पर नजर रखी जा रही है। सब-इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों की कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई गई है। ये पुलिस अधिकारी 24 घंटे हर टीवी स्क्रीन पर कड़ी नजर रख रहे हैं। चाणक्युपरी, तुगलक रोड, तिलक मार्ग व संसद मार्ग इलाके में कंट्रोल रूम से विशेष चौकसी बरती जा रही है।

    नई दिल्ली इलाके में कहीं भी पार्क नहीं की जा सकेगी गाड़ी
    सम्मेलन के कारण नई दिल्ली इलाके में कहीं भी गाड़ी को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। कहीं गाड़ी खड़ी की गई तो उसे तुरंत उठा लिया जाएगा। पुलिस थानों के सामने भी जो वाहन पार्क किए गए थे उन्हें हटा दिया गया है। पुलिस थानों में भी आम नागरिक की गाड़ी को खड़ा करने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है।

    Share:

    चुनाव से पहले घटाया: सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस बना रही नया प्‍लान

    Thu Sep 7 , 2023
    जयपुर (Jaipur)। राजस्थान विधान सभा चुनाव (Rajasthan Legislative Assembly Election) होने में अब कुछ ही समय बचा है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस (State Congress) में राजनीतिक रार पर पूर्ण विराम लगता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसे में इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है। यही पहलू राजस्थान में तेजी से मजबूत होते दिख रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved