• img-fluid

    विधायकों को ‘संस्कार’ सिखाने वाले Speaker ने कराई किरकिरी

  • October 24, 2021

    • आज से शुरू हो रही है कि स्पीकर की साइकिल यात्रा

    भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) आज से अपने विधानसभा क्षेत्र सतना जिले के देवतालाब में साइकिल यात्रा (Cycling Tour) निकालने जा रहे हैं। इससे एक दिन पहले बेटे राहुल गौतम का टोल मैनेजर (Toll Manager) को धमकाते और गालीगलौज करते हुए कथित ऑडियो वायरल होने के बाद स्पीकर (Speaker) की साइकिल यात्रा को भी झटका लग गया है। बेटे की करतूत की वजह से स्पीकर की जमकर किरकरी हो रही है। क्योंकि विधानसभा स्पीकर बनने के बाद गौतम ने विधायकों को सदन में संसदीय और असंसदीय शब्दावली सिखाने के लिए एक पूरी किताब छपवा दी थी।



    अब जब उनके बेटे का ऑडियो हो रहा है तो स्पीकर द्वारा विधायकों को संस्कार सिखाने के लिए किताब छपवाने पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक स्पीकर को कोई बयान सामने नहीं आया है। बताया गया कि उनके बेटे राहुल गौतम का ऑडियो काफी पुराना है। इसे जानबूझकर ऐसे समय पर वायरल किया गया है, जब स्पीकर साइकिल यात्रा निकालने जा रहे हैं। स्पीकर के बेटे सतना भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं। गौतम का जो ऑडियो सामने आया है उसमें से चुरहटा टोल प्लाजा मैनेजर को अपशब्द कहते हुए धमका रहे हैं। ये ऑडियो 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। टोल मैनेजर ने राहुल के घर पहुंचकर माफी भी मांग ली थी। इसे लोग राजनीति से जोड़कर भी देख रहे हैं। ऑडियो 3.27 मिनट का है। इसमें राहुल लगातार टोल प्लाजा मैनेजर बीएस मिश्रा को धमका रहे हैं। गाली-गलौज कर रहे हैं, जबकि मिश्रा बार-बार गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग रहे हैं।

    Share:

    Digestion Problem: पाचन में गड़बड़ी के इन लक्षणों को न करें इग्नोर, हो सकते हैं जानलेवा बीमारी के संकेत

    Sun Oct 24 , 2021
    नई दिल्ली: बेतरतीब लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान, आजकल लोगों को कम उम्र में ही रोगी बना रहा है. इन्हीं में से दिक्कत पाचन यानी डाइजेशन (Digestion Problem) की है. लोगों में बढ़ रही खराब पाचन की दिक्कत खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को पेट की खराबी (Digestion Problem) की दिक्कत बढ़ती जा रही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved