भोपाल। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शुक्रवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान पूर्व लोकसभा स्पीकर एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुमित्रा महाजन जी से सौजन्य भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। गौतम ने कहा कि श्रीमती सुमित्रा महाजन का सुदीर्घ संसदीय अनुभव रहा है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के रूप में भी अपने कार्यकाल का एक आदर्श स्थापित किया है। ताई का मार्गदर्शन हमें सदैव मिलता रहा है। गौतम ने बताया कि विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों की मांगों का निराकरण के लिए तीन समितियों का गठन भी किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved