बार्सिलोना। बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ला लीगा इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में 20 गोल किये हैं और 20 गोलों में सहायक की भूमिका निभाई है। उन्होंने शनिवार को रियल वलाडोलिड के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। यह मैच बार्सिलोना ने 1-0 से जीता।
मेसी 2008-09 में टीम के पूर्व साथी ज़ेवी के बाद ला लीगा सत्र में 20 गोलों में सहायक की भूमिका निभाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वलाडोलिड के खिलाफ मिडफील्डर आर्टुरो विडाल ने मैच के 15 वें मिनट में लियोनेल मेसी की सहायता से गोल किया था।
33 वर्षीय मेसी यूरोप के शीर्ष पांच लीग में थिएरी हेनरी के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। हेनरी ने 2002-03 प्रीमियर लीग सीज़न के दौरान आर्सेनल के लिए 24 गोल किए थे। मेसी के वर्तमान में चल रहे ला लीगा सत्र में 22 गोल हैं और रियल मैड्रिड के करीम बेंजेमा से चार गोल आगे हैं। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना के 79 अंक हैं और वह शीर्ष पर कायम रियल मैड्रिड से सिर्फ एक अंक पीछे है।
बार्सिलोना की टीम ला लीगा में अपने अगले मैच में गुरुवार 17 जुलाई को ओससुना का सामना करेगी। (एजेन्सी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved