• img-fluid

    Spain: बाढ़ का कहर, तेज बहाव में लोगों को बचने का भी मौका नहीं मिला, 95 की मौत

  • October 31, 2024

    नई दिल्ली. स्पेन (Spain) में आई भीषण बाढ़ (great flood) से अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आपदा ने घरों (Houses) को तबाह कर दिया और परिवहन व्यवस्था (transport system) पूरी तरह से ठप हो गई है. इसे हाल के सालों में यूरोप (Europe) की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा माना जा रहा है.


    मंगलवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने बुधवार तक स्पेन के दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में कहर बरपाया. मलागा से लेकर वेलेंसिया तक कीचड़ से भरी बाढ़ ने वाहनों को बहा दिया. पुलिस और बचाव दलों ने हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को घरों से बाहर निकाला और रबर की नावों से कारों के ऊपर फंसे लोगों तक पहुंच बनाई.

    वेलेंसिया में सबसे ज्यादा मौतें
    बुधवार को वेलेंसिया के आपातकालीन सेवा विभाग ने 92 मौतों की पुष्टि की. पड़ोसी क्षेत्र कास्टिला ला मंचा में दो लोगों की जान गई, जबकि दक्षिणी अंडालूसिया में एक शख्स की मौत की खबर है.

    वेलेंसिया के कस्बे उटिएल के मेयर, रिकार्डो गाबाल्डोन, ने राष्ट्रीय प्रसारक RTVE से बातचीत में कहा,-कल मेरी ज़िंदगी का सबसे बुरा दिन था. उन्होंने बताया कि कस्बे में छह निवासियों की जान चली गई है और कई लोग अब भी लापता हैं.स्पेन की इस भीषण बाढ़ ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है, और राहत व बचाव कार्य जोरों पर जारी है.

    सुनामी जैसा मंजर
    CNN की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्थानीय निवासी गुइलेर्मो सेरानो पेरेज ने बताया कि जब पानी बढ़ने लगा, तो यह एक विशाल लहर की तरह आया, मानो सुनामी हो. मंगलवार की रात अचानक आई इस बाढ़ का अहसास हजारों लोगों ने किया. रिबा-रोजा डी तुरिया के मेयर ने कहा-मूसलाधार बारिश इतनी तेज हुई कि कुछ ही मिनटों में पानी एक से डेढ़ मीटर तक बढ़ गया. क्षेत्र के अन्य हिस्सों से भी बाढ़ के पानी में लोगों के बहने और लापता होने की खबरें आने लगीं.

    Share:

    Khalistan: पंजाब में कश्मीर की तर्ज पर खालिस्तानी नेटवर्क बढ़ाने की मुहिम, विदेशों से फंडिंग

    Thu Oct 31 , 2024
    नई दिल्‍ली । खालिस्तानी समूहों (Khalistani groups)की नई रणनीति (नई रणनीति )को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकन्ना (Security agencies are very alert)हैं। एनआईए जांच (NIA investigation)के दौरान पता चला है कि खालिस्तानी समूह पंजाब में कश्मीर की तर्ज पर अपने स्थानीय मददगारों का नेटवर्क तैयार करने में जुटे हैं, जिससे वे अपने अस्थिरता के प्लान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved