नई दिल्ली: स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को लॉन्च होने वाले स्पेस एक्स की स्टारशिप रॉकेट अब शनिवार (18 अक्टूबर) के लिए टाल दिया गया है. सीईओ एलन मस्क ने जानकारी दी है रॉकेट के एक हिस्से में खराबी आने की वजह से उड़ान को कल के लिए टाल दिया गया है.
स्पेस एक्स की जानकारी के मुताबिक, अब रॉकेट को शनिवार सुबह आठ बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के लिए 20 मिनट का विंडो तय किया गया है. स्टारशिप रॉकेट को अमेरिका के टेक्सस के स्टारबेस साइट से लॉन्च किया जाएगा. ये जगह मेक्सिको की सीमा से सटी है.
स्पेस एक्स का क्या है इरादा?
स्पेस एक्स अपनी भारी-भरकम रॉकेट के सहारे अंतरिक्ष में पहुंचने का दूसरा प्रयास कर रहा है. रॉकेट की ऊंचाई 122 मीटर है. अप्रैल में उड़ान की पहली कोशिश के बीच लिफ्ट ऑफ के चाप मिनट के बाद ही रॉकेट में धमाका हो गया था. स्पेस एक्स के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि रॉकेट कई महीनों से लॉन्चिंग के लिए तैयार है लेकिन उन्हें सरकारी लाइसेंस के इंतजार में अब तक रूकना पड़ा. कंपनी को ये लाइसेंस बुधवार को यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जारी कर दिया.
कब क्या होगा?
स्टारशिप मिशन बुकलेट की जानकारी के मुताबिक, लॉन्च के दस सेंकेड पहले स्पेस एक्स रॉकेट के वॉटर डाइल्यूज सिस्टम को को एक्टिवेट कर देगा. इसके बाद रॉकेट के भारी भरकम राप्टर इंजन से ऊर्जा के संचार होगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो लॉन्च के 2 मिनट 41 सेकेंड के बाद रॉकेट का हिस्सा अलग हो जाएगा. इसके बाद रॉकेट का ऊपरी हिस्सी कमान संभालेगा और फायरिंग शुरू करेगा. इस स्तर पर पहुंचने के बाद रॉकेट पृथ्वी के परिपथ में दाखिल नहीं होगा और वापस पृथ्वी पर लौट आएगा, क्योंकि स्पेस एक्स ने इस रॉकेट के बार-बार इस्तेमाल करने की नीयत से तैयार किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved