• img-fluid

    SpaceX एक साल में तीसरी बार अंतरिक्ष में भेजा मानवयुक्त यान

  • April 24, 2021

    केप केनवरल। ऐसा पहली बार हुआ है जब स्पेसएक्स (SpaceX) ने नासा(NASA) के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए किसी यान और रॉकेट (Vehicles and Rockets) का फिर से प्रयोग किया है। इस रॉकेट(Rockets) का इस्तेमाल पिछले नवंबर में कंपनी की दूसरी मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान(Manned Space flight) के लिए किया गया था।
    स्पेसएक्स (SpaceX) ने शुक्रवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों को एक बार प्रयुक्त हो चुके रॉकेट और यान को नए सिरे से बना कर अंतरिक्ष की कक्षा (Space orbit) में भेजा। एलन मस्क (Elon Musk) की तेजी से बढ़ती इस कंपनी ने एक साल के भीतर तीसरी बार मानवयुक्त अंतरिक्षयान को अंतरिक्ष में भेजा है।



    अमेरिका, जापान और फ्रांस के ये अंतरिक्ष यात्री शनिवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पहुंच जाएंगे। ये उसी ड्रैगन यान में 23 घंटे तक सफर करेंगे जिसका इस्तेमाल स्पेसएक्स ने इससे पहले मानवयुक्त यान के तौर पर पिछले साल मई में किया था।
    इस चलन को अपनाते हुए, अंतरिक्षयान के कमांडर शाने किमब्रोग और उनके साथी यात्रियों ने एक सप्ताह पहले ही रॉकेट से निकलने वाले धुएं से अपने नाम के शुरुआती अक्षर लिखकर नई परंपरा शुरू करने की उम्मीद जताई थी।
    नासा की अंतरिक्ष यात्री मेगन मैकआर्थर के लिए यह एक तरह से पूर्व में हो चुके अनुभव की तरह है। उन्हें उसी सीट पर बिठाया गया था जिस पर उनके पति बॉब बेहनकेन स्पेसएक्स की पहली मानवयुक्त उड़ान के दौरान बैठे थे।
    इसमें जापान के अकिहिको होशिदे और फ्रांस के थॉमस पेसक्वेट भी सफर कर रहे हैं जो किसी व्यावसायिक अंतरिक्षयान में भेजे जाने वाले पहले यूरोपीय हैं।

    Share:

    Mac mohan का जन्‍मदिन आज, 'सांभा' के रोल से मिली थी असली पहचान

    Sat Apr 24 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड(Bollywood) में खलनायकों (Villains)का एक दौर ऐसा रहा है जब उनके बिना फिल्म(Film) अधूरी मानी जाती थी। वो फिल्म का एक ऐसा अभिन्न हिस्सा होते थे जिनके लिए एक से बढ़कर एक धांसू डॉयलाग लिखे जाते थे। पर्दे पर जब खलनायक (Villain) आता था तो उसकी बातों से लोग डर जाते थे और उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved