• img-fluid

    इस पिता ने बेटी के प्यार में उठाया बड़ा कदम, हर कोई कर रहा तारिफ

  • October 10, 2020


    नासा के इस कमांडर ने अंतरिक्ष यात्र को कहा ना
    न्यूयार्क। एक पिता के लिए बेटी की शादी कीतनी महत्वपूर्ण होती है, यह जगजाहिर है। चाहे वह भारत में हो अमेरिका में। भारत में बेटियों की शादी के लिए पिता को न जाने क्या कुछ करना पड़ता है। एक दिलचस्प वाकया अमेरिका में सामने आया है जहां यात्रा के कमांडर ने ही बेटी की शादी के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर जाने से इंकार कर दिया है। वे दूसरे यात्री हैं जिन्होंने इस मिशन से खुद को अलग किया है। पिछले साल नासा के अंतरिक्ष यात्री एरिक बोए ने भी मेडिकल कारणों की वजह से जाने में असमर्थता जता दी थी। इन दोनों की जगह अब दूसरे यात्रियों ने ले ली है। इस फैसले से इस पिता की हर कोई तारिफ कर रहा है।
    बोइंग का स्टारलाइन कैप्सूल पिछले साल दिसंबर में ही उड़ान भरने वाला था, लेकिन सॉफ्टवेयर में कुछ दिक्कतों की वजह से इसकी यात्रा टाल दी गई। अब यह यात्रा इस साल के आखिर में या फिर अगले साल की शुरुआत में हो सकती है।
    बोइंग के अंतरिक्ष यात्री क्रिस फर्गुसन ने अपने फैसले का एलान किया। ट्वीटर पर पोस्ट किए एक वीडियो में फर्गुसन ने कहा है कि यह एक मुश्किल फैसला था लेकिन अगला साल मेरे परिवार के लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि उनकी कई प्रतिबद्धताएं हैं जिन्हें छोडऩे का जोखिम मैं नहीं ले सकता। बोइंग की प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि इनमें एक वजह उनकी बेटी की शादी है। फर्गुसन ने कहा है, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, मैं अगले साल अंतरिक्ष में नहीं जा रहा हूं। इसके साथ ही फर्गुसन ने कहा है कि वे बोइंग के स्टारलाइनर प्रोग्राम के लिए समर्पित हो कर काम करते रहेंगे।
    नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री फर्गुसन अब तक तीन बार अंतरिक्ष में जा चुके हैं। 2011 में आखिरी बार वे शटल की उड़ान पर गए थे और तब वे मिशन कमांडर थे। बोइंग के स्टारलाइनर क्रु में उनकी जगह नासा के बच विलमोर को लाया गया है। वे पहले से ही बैकअप यात्री के रूप में ट्रेनिंग कर रहे हैं। विल्मोर के साथ निकोल मान और माइक फिंके इस यात्रा में शामिल होंगे। माइक फिंके एरिक बोए की जगह लाए गए हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो अगले साल विल्मोर, फिंके और मान जून में अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे। वे पृथ्वी की कक्षा में दो हफ्ते से लेकर छह महीने तक रह सकते हैं।

    Share:

    भाजपा नेता ने ताइवान को नैशनल डे की बधाई के पोस्टर चीनी दूतावास के बाहर लगवाए

    Sat Oct 10 , 2020
    नई दिल्‍ली। ताइवान से दोस्‍ताना संबंध रखने वाले देशों से चीन चिढ़ा रहता है। हालांकि भारत के रिश्‍ते ताइवान से मधुर हैं। आज यानी 10 अक्‍टूबर को ताइवान का नैशनल डे है। सोशल मीडिया पर भारतीयों ने ताइवान का साथ दिया है। इसके अलावा दिल्‍ली में चीनी दूतावास के बाहर ताइवान को बधाई देते पोस्‍टर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved