वाशिंगटन (Washington)। नासा के वैज्ञानिकों (nasa scientists) ने हाल में खुलासा किया है कि पृथ्वी को अंतरिक्ष से एक रहस्यमयी संकेत मिला है. यह सिग्नल, अंतरिक्ष से लगभग 140 मिलियन मील (लगभग 22 करोड़) दूर उत्पन्न हुआ. स्टडी में पता चला कि नासा के नए अंतरिक्ष यान “साइकी” ( Spacecraft “Psyche) ने इसे धरती पर भेजा था. पहले तो ऐसा लगा कि कहीं एलियन ये संकेत नहीं भेज रहे हैं? दरअसल, सिग्नल के धरती से टकराने के बाद, स्पेस की स्टडी की प्रक्रिया में तेजी आएगी.
साइके अंतरिक्ष यान द्वारा भेजा गया यह सिग्नल इसलिए काफी महत्वपूर्ण है कि पृथ्वी और सूर्य से 1.5 गुना दूरी होने के बावजूद भी रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रांसमीटर के साथ इंटरफेस कर लिया गया. इससे अंतरिक्ष के रहस्यों के स्टडी में वैज्ञानिकों को मदद मिलेगी साथ इसमें काफी तेजी आएगी. डीएसओसी ने साइके के रेडियो ट्रांसमीटर के साथ भी सफलतापूर्वक इंटरफेस किया, जिससे यह अंतरिक्ष यान से सूचना और इंजीनियरिंग डेटा सीधे पृथ्वी पर पहुंच सका.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved