• img-fluid

    Space: क्रू 9 पहुंचा ISS, अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स-विल्मोर की धरती पर वापसी की उम्मीदें बढ़ीं

  • September 30, 2024

    वॉशिंगटन। सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके सहयोगी बुच विल्मोर (Butch Wilmore) कई महीनों से अंतरिक्ष (Space) में फंसे हुए हैं। अब उनको धरती (Earth) पर लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स (SpaceX) का क्रू-9 (Crew 9) मिशन लॉन्च हो चुका है। इसी के तहत, स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में यात्रा करके नासा के निक हेग और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनाट अलेक्जेंडर गोरबुनोव रविवार को सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे। आईएसएस पहुंचने पर सभी ने हेग और गोरबुनोव का उत्साह के साथ स्वागत किया।

    बता दें, सुनीता और विल्मोर इस साल जून में आईएसएस गए थे। तब से वह वहां ही रुके हुए हैं। उन्हें वापस लाने के लिए क्रू-9 मिशन की लॉन्चिंग पहले 26 सितंबर को होनी थी। मगर, फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर तूफान की स्थिति बनने से मौसम काफी खराब हो गया था, जिस वजह से लॉन्चिंग को रोक दिया गया था। बाद में इसे 28 सितंबर को लॉन्च किया गया था।


    कब वापस आएंगे?
    विलियम्स और विल्मोर की धरती पर वापसी अगले साल फरवरी में होगी। नासा-स्पेसएक्स मिशन फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद सुरक्षित रूप से ऑर्बिट में पहुंचा। यह मिशन स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स-40 से लॉन्च होने वाली पहली मानव स्पेसफ्लाइट है। जैसे ही क्रू-9 मिशन के ड्रैगन कैप्सूल को स्पेस स्टेशन से डॉक किया गया तो एक्सपेडिशन-72 चालक दल, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने हेग और गोरबुनोव को बधाई दी।

    कितने बजे ISS पहुंचे
    निक हेग और कॉस्मोनाट अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने शाम सात बजकर चार मिनट पर अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश किया। यहां इनका स्वागत एक्सपेडिशन-72 चालक दल ने किया, जिसमें नासा के अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक, माइकल बैरेट, जेनेट एप्स, डॉन पेटिट, बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के साथ-साथ रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट्स अलेक्जेंडर ग्रीबेंकिन, एलेक्सी ओवचिनिन और इवान वैगनर शामिल थे।

    इनका किया गया स्वागत
    नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर ने एक्स पर कहा, ‘आपका आधिकारिक स्वागत किया जाता है। एक्सपेडिशन-72 के चालक दल ने क्रू-9 का स्वागत किया। विशेष रूप से, थोड़े समय के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर सवार चालक दल की संख्या 11 लोगों तक बढ़ जाएगी, जब तक कि क्रू -8 के सदस्य डोमिनिक, बैरेट, एप्स और ग्रीबेंकिन अक्तूबर की शुरुआत में धरती पर नहीं लौट आते।’

    पांच महीने स्पेस स्टेशन में रहेंगे
    दोनों को पांच महीने के मिशन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भेजा गया है। हेग और गोरबुनोव अगले क्रू रोटेशन के साथ फरवरी तक आईएसएस पर रहेंगे। हेग इस मिशन के कमांडर होंगे। अंतरिक्ष यात्री जेना कार्डमैन और स्टेफनी विल्सन भी क्रू-9 मिशन का हिस्सा थे, लेकिन उनको वापस आने वाले यात्रियों की जगह न होने की वजह से हटा दिया गया।

    नासा का मिशन क्या है जिस पर सुनीता गईं?
    इसी साल पांच जून को नासा का बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन लॉन्च किया गया था। इस मिशन के तहत नासा ने अपने दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को आठ दिन की यात्रा पर भेजा। दोनों को स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए मिशन में भेजा गया था।

    Share:

    कानपुर टेस्ट का आज चौथा दिन, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

    Mon Sep 30 , 2024
    कानपुर । भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज (Two test match series.) का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium, Kanpur) में खेला जा रहा है। बारिश और खराब मौसम के अलावा गीली आउट फील्ड के चलते अभी तक इस मैच में 35 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved