अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स महिला को बेरहमी से पीटा रहा है। यह वीडियो सिंधु भवन रोड (Sindhu Bhawan Road) पर एक स्पा के सामने का बताया जा रहा है। जिसमें नगालैंड की एक महिला के साथ एक शख्स मारपीट कर रहा है। वो महिला को बालों से घसीटता है और फिर उसके कपड़े फाड़ देता है। वीडियो वायरल वायरल होने के बाद पुलिस हरकरत में आई। महिला पुलिस द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है, हालांकि उसने अभी तक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
#Ahemdabaad #Spasachalak #CCTV अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड पर आई गेलेक्सी स्पा के संचालक की दादागिरी, सीसी टीवी देख उड़ जायेंगे होश @dgpgujarat @CMOGuj @CRPaatil @AHindinews pic.twitter.com/4NnHKWSCGW
— Rajesh Vishwakarma (@RajeshPLive) September 27, 2023
महिला को पीटने के बाद स्पा मालिक एक शख्स को बुलाता है, जो पीड़ित को स्पा के अंदर ले जाने की कोशिश करता है। इस वीडियो में स्पा के मालिक को महिला को मारते हुए देखा जा सकता है। जब वह भागने की कोशिश करती है, तो उसे उसके बाल पीछे खींचते हैं और स्पा में घसीटते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved