img-fluid

अहमदाबाद में स्पा मालिक ने महिला को बाल पकड़कर घसीटा और कपड़े भी फाड़े

September 28, 2023

अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स महिला को बेरहमी से पीटा रहा है। यह वीडियो सिंधु भवन रोड (Sindhu Bhawan Road) पर एक स्पा के सामने का बताया जा रहा है। जिसमें नगालैंड की एक महिला के साथ एक शख्स मारपीट कर रहा है। वो महिला को बालों से घसीटता है और फिर उसके कपड़े फाड़ देता है। वीडियो वायरल वायरल होने के बाद पुलिस हरकरत में आई। महिला पुलिस द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है, हालांकि उसने अभी तक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।




पुलिस का कहना है कि उन्होंने वीडियो की सामग्री को सत्यापित किया है। ये वीडियो जो टाइम्स स्क्वायर वाणिज्यिक परिसर की तीसरी मंजिल पर एक स्पा के बाहर शूट किया गया प्रतीत होता है। चार मिनट के लंबे वीडियो में स्पा का मालिक उसके स्पा में मालिश करने वाली महिला के साथ बहस करता हुआ दिखाई दे रहे है। थोड़ी देर बात स्पा का मालिक उसे दूर धकेलते हुए दिखाई देता है। महिला भी अपने बचाव के लिए उसे पीछे धकेलती है। फिर आदमी को उसके कुर्ते को को फाड़ देता है और उसे मारते हुए दिखाई देता है।

महिला को पीटने के बाद स्पा मालिक एक शख्स को बुलाता है, जो पीड़ित को स्पा के अंदर ले जाने की कोशिश करता है। इस वीडियो में स्पा के मालिक को महिला को मारते हुए देखा जा सकता है। जब वह भागने की कोशिश करती है, तो उसे उसके बाल पीछे खींचते हैं और स्पा में घसीटते हैं।

Share:

रातभर ना जैन समाज सोया और ना अफसर, तीन बजे रेसीडेंसी पर हुई बैठक में विवाद का हल निकालने पर बनी सहमति; धरना सुबह 5 बजे हुआ खत्म

Thu Sep 28 , 2023
कैलाश विजयवर्गीय ने संभाली बागडोर, गुर्जर समाज से भी करेंगे चर्चा, कलेक्टर ने भी दिखाई सजगता, पूरी रात जागते रहे, समाज ने भी आश्वासन मिलने के बाद सुबह के कार्यक्रम भी किए निरस्त इंदौर। पिछले कई सालों से गोम्मटगिरि की जमीन पर जैन और गुर्जर समाज का विवाद चल रहा है, जिसने कल नया मोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved