उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर के थानों में आने वाली शिकायतों पर एसपी संज्ञान लेंगे

  • निपटारे में विलंब करने वाले थाना स्टाफ पर होगी कार्रवाई-पक्षपातपूर्ण रवैये पर भी कार्रवाई की जाएगी

उज्जैन। थानों पर जो शिकायत आती है उस पर स्टाफ ध्यान नहीं देता और कई मामलों में आरोपियों की ही मदद करता है। ऐसी शिकायत आने पर अब एसपी द्वारा संज्ञान लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिकायतों का निपटारा नहीं करने पर कार्रवाई होगी।


उल्लेखनीय है कि देशभक्ति, जन सेवा का नारा देने वाली उज्जैन पुलिस के प्रति जनता का विश्वास धीरे धीरे कम होता जा रहा है। आम लोग अपनी समस्या लेकर थाने पर तो पहुँचते हैं लेकिन वहाँ मदद के बजाए दुत्कार मिलती है। रिश्वत भी माँगी जाती है, वहीं जो रिश्वत दे देता हैं। पुलिस उसकी मदद करना शुरू कर देती हैं लेकिन अब थानों में रखे शिकायत रजिस्टर में दर्ज शिकायतकर्ता के नाम व नंबर के आधार पर विशेष टीम के अफसर फीडबैक लेना शुरू करेंगे। बता दें कि जनसुनवाई में लगातार बढ़ती पुलिस संबंधित शिकायतों से नाराज होकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने एक टीम तैनात करने के निर्देश पुलिस महकमे को दिए हैं। यह टीम शहर के सभी थानों में शिकायत लेकर आने वाले आवेदकों से मोबाइल नंबरों पर कॉल कर फीडबैक लेंगे। ऐसे में रिश्वत माँगने वालो के नाम सामने आते है तो कार्रवाई होगी, थाना प्रभारी को भी नोटिस दिया जाएगा।

Share:

Next Post

प्रियंका गांधी पर भड़कीं उमा भारती? कहा- 'पहले अपने पाप का प्रायश्चित करें, उनके खानदान ने...'

Sat Jun 29 , 2024
भोपाल: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार को बारिश की वजह से ढह गया. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर साधा. प्रियंका गांधी ने भी कहा कि मार्च में प्रधानमंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, अब उसकी छत गिर […]