नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. कांग्रेस जो कुछ समय पहले तक केजरीवाल के साथ थी वो भी अब केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रही है. इस पूरी लड़ाई में अगर आम आदमी पार्टी का कोई साथ दे रहा है तो वो है समाजवादी पार्टी. अखिलेश यादव ने चुनाव के पहले ही समर्थन का ऐलान कर दिया था. तो वहीं अब सपा प्रमुख अपने सांसदों के साथ अरविंद केजरीवाल लिए वोट मांगने दिल्ली की सड़को पर उतरने वाले हैं.
केजरीवाल और अखिलेश यादव का रोड शो 30 जनवरी को होने वाला है. जिसमें केजरीवाल के लिए अखिलेश यादव वोट मांगते नजर आएंगे. इसके अलावा सपा के कई सांसद भी इस चुनाव प्रचार में केजरीवाल और अखिलेश के साथ मौजूद रहेंगे. कैराना से सांसद इकरा हसन भी APP के लिए प्रचार करेंगी. सपा प्रमुख की ये चुनावी जनसभाएं रिठाला और खिलाड़ी में आयोजित की जाएगी. यहां वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे.
दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को अखिलेश का साथ मिलना एक तरह से इंडिया गठबंधन के साथ होने का सबूत है. टीएमसी भी आम आदमी पार्टी का साथ दिल्ली चुनाव में दे रही है. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि जब इंडिया ब्लॉक बना था, तब उन्होंने तय किया था कि जहां क्षेत्रीय दल मजबूत होंगे, उन्हें बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में उतारेंगे. कांग्रेस, आप और सपा भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, लेकिन दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आप अलग-अलग लड़ रही हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस मिलकर लड़ी थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved