रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक आईपीएस अधिकारी और कांस्टेबल के बीच हुई कहासुनी का ऑडियो वायरल हो गया। इसके बाद आईपीएस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।
मामले के तहत बलौदाबाजार जिले के एसीपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने एक कांस्टेबल को भला-बुरा कहा, इतना ही नहीं उन्होंने उच्च अधिकारियों के खिलाफ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जब यह कथित ऑडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। इसके बाद आईपीएस अधिकारी एलेसेला का तबादला कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
मामले के तहत बलौदाबाजार जिले के एक कांस्टेबल ब्रम्हानंद देवांगन को सरकारी आवास आवंटित हुआ था। वह उसी आवास में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, लेकिन जनवरी 2021 में उसे क्वार्टर खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया। इस पर कांस्टेबल कई बार एसपी एलेसेला से मिला और उसने क्वार्टर खाली न कराने की अपील की। इसी दौरान एसपी ने उसे फटकार लगाते हुए भला बुरा कह दिया, जिसका ऑडियो पब्लिक में आ गया।
ऐसा क्या है ऑडियो में
कथित ऑडियो में कांस्टेबल ब्रम्हानंद यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि साहब मकान खाली नहीं कराईए। इसकी को लेकर पत्नी से भी विवाद होता है। इस अपील पर एसपी का पारा हाई हो जाता है और वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि तुम्हारी औकात क्या है, तुम इतनी ऊंची आवाज में मुझसे बात कैसे कर सकते हो।
इसके आगे एसपी अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं जाओ आईजी से बताओ, उसके बाप से बताओ या भूपेश बघेल से…मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। इस ऑडियो में एसपी कांस्टेबले ब्रम्हानंद को गाली देते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved