• img-fluid

    एसएंडपी ने भारत की सोवरेन रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर रखा बरकरार

  • May 19, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। साख निर्धारण करने वाली ग्लोबल रेटिंग्स एजेंसी (Global Ratings Agency) स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) (Standard & Poor’s (S&P)) ने भारत (India) की सोवरेन रेटिंग (sovereign rating stable) को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ पर बरकरार रखा है। एजेंसी ने यह भी कहा कि मजबूत आर्थिक बुनियाद से अगले दो-तीन साल आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

    अमेरिकी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने गुरुवार को जारी एक बयान में भारत के लिए ‘बीबीबी-’ दीर्घकालीन रेटिंग की पुष्टि की है। इसके साथ अल्पकालिक विदेशी और स्थानीय मुद्रा को लेकर ‘ए-3’ रेटिंग की पुष्टि की है। एजेंसी ने दीर्घकालीन साख को लेकर परिदृश्य स्थिर रखा है।


    एजेंसी का दीर्घकालीन रेटिंग के साथ स्थिर परिदृश्य यह बताता है कि देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और राजस्व में अच्छी वृद्धि राजकोष को मजबूती प्रदान करेगा। एसएंडपी ने कहा है कि सरकार राजकोष के स्तर पर चीजों को दुरुस्त करने के प्रयासों के बावजूद राजकोषीय घाटा ऊंचा और कर्ज अधिक बनाए रख सकती है।

    उल्लेखनीय है कि ‘बीबीबी-’ निम्न निवेश स्तर की रेटिंग है। वहीं, एक अन्य रेटिंग एजेंसी फिच ने भी हाल ही में मजबूत आर्थिक वृद्धि तथा बाह्य स्तर पर वित्त के मामले में अच्छी स्थिति का हवाला देते हुए भारत के लिए स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ रेटिंग की पुष्टि की है।

    Share:

    मप्रः महाविद्यालयों में 25 मई से प्रारंभ होंगे प्रवेश, पूरी तरह ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

    Fri May 19 , 2023
    – एक मुख्य चरण, तीन सीएलसी राउंड होंगे, मेरिट आधार पर मिलेगा प्रवेश : मंत्री डॉ. यादव भोपाल (Bhopal)। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित सभी 1304 से अधिक शासकीय और निजी महाविद्यालयों (More than 1304 government and private colleges) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved